बॉलीवुड गिलायरों में इन दिनों अक्षय कुमार और(Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें ये फिल्स फिलहाल, बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है, लेकिन कुछ दर्शकों को फिल्म पसंद आ रही है। तो वहीं कुछ लोगों को ये फिल्स पसंद नहीं आई।
इसी बीच एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले कमाल आर खान (KRK) ने एक बार फिर अक्षय कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने अक्षय पर निशाना साधते हुए ये बताया कि क्यों उनकी फिल्म फ्लॉप हुई? आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते है केआरके ने Akshay Kumar को लेकर क्या तंज कसा है?
KRK ने Akshay Kumar पर सम्राट पृथ्वीराज को लेकर कसा तंज
दरअसल बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की धाक अब कमजोर पड़ती हुई नजर आ रही है। इस बात का सबूत उनकी हालिया फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ दे रही है। बता दें 3 जून को बॉक्स ऑफिर पर रिलीज हुई फिल्म के आंकड़े कुछ खास नहीं नजर आ रहे है। बता दें बच्चन पांडे के बाद अब अक्षय की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज भी फ्लॉप होती दिख रही है। ऐसे में फिल्म की गिरती सक्सेस को लेकर केआरके ने अक्षय को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। केआरके ने मजाक भरे अंदाज में एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
केआरके ने ट्वीट कर अक्षय पर साधा निशाना
अक्सर केआरके अपने बयान-बाजी के कारण सुर्खियां बटोरते नजर आते है। वहीं वे Akshay Kumar की नागरिकता और फिल्मों को लेकर उनको ट्रोल करने में पीछे नहीं रहते है। बता दें फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के प्रमोशन और ट्रैलर रिलीज की शुरूआत से ही केआरके लगातार अक्षय की इस फिल्म को सुपर फ्लॉप बता रहे थे।
Why #Dhakad and #SamratPrithviraj are disasters? Because all the Bhakts have become poor and now they are not having money to buy ticket to watch a film. So They can just support on social media only.
— KRK (@kamaalrkhan) June 5, 2022
वहीं हाल में उन्होंने एक बार फिर Akshay Kumar पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि ‘#धाकड़ और #सम्राटपृथ्वीराज फ्लॉप क्यों हुई? क्योंकि सभी भक्त गरीब हो गए हैं और अब उनके पास फिल्म देखने के लिए टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं. इसलिए वे केवल सोशल मीडिया पर ही समर्थन कर सकते हैं’.
केआरके की फैंस ने जमकर ली क्लास
बॉलीवुड के बड़े सितारों का तो बुरा हाल है जी। कोई चप्पल बेच रहा है,कोई गुटका ,कोई पानी की टंकी तो कोई फिनाईल।
अब ऐसा समय आ गया है कि इन सितारों के फिल्मों का प्रमोशन तो सिर्फ नेता लोग ही कर रहे हैं वो भी टैक्स फ्री करके।
सुख भरे दिन बीते रे भैया अब दुख आयो रे।
🤣— Asha Shree (@shree_asha) June 6, 2022
वहीं केआरके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘बॉलीवुड के बड़े सितारों का तो बुरा हाल है जी, कोई चप्पल बेच रहा है, कोई गुटका, तो कोई पानी की टंकी तो कोई फिनाईल’।
Not your mistake. You have to comment, post like this to earn. This is your job, but it is a bad job. Think of changing it.
— Sahil Jain (@sheetubhai) June 5, 2022
वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा कि ‘आपकी गलती नहीं है। आपको कमेंट करना है कमाने के लिए इस तरह पोस्ट करें. ये आपका काम है, लेकिन ये एक बुरा काम है. इसे बदलने के बारे में सोचो’. इसके अलावा भी उनकी ट्वीट्स पर ऐसे कई कमेंट्स कर रहे है।
Film #SamratPrithviraj is One of the biggest disaster of the year. Do you think that I am responsible?
— KRK (@kamaalrkhan) June 6, 2022
इसके साथ ही केआरके ने अक्की की फिल्म के लिए एक ट्विटर पोल भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘फिल्म #सम्राटपृथ्वीराज साल की सबसे बड़ी फ्लॉप में से एक है। क्या आपको लगता है कि मैं जिम्मेदार हूं?’, जिस पर ज्यादातर लोगों ने हां में जवाब दिया है।