मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) और ट्विकल खन्ना की जोड़ी इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल्स की लिस्ट में शुमार है। इनकी शादी को करीब 20 साल बीत चुके है, बावजूद दोनों की केमिस्ट्री आज भी देखने लायक है। हालांकि यह बात तो सभी जानते हैं कि, ट्विंकल से शादी के पहले अक्षय का नाम इंडस्ट्री की कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है। लेकिन इनमें सबसे ज्यादा उनका रिश्ता रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी के साथ चर्चा में रहा।
एक जगह नहीं रुका खिलाड़ी कुमार का दिल
आपको बता दें कि, 90 के दशक में अक्षय और रवीना टंडन का अफेयर काफी सुर्खियों में था, लेकिन मिस्टर खिलाड़ी का दिल ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ की शूटिंग के दौरान शिल्पा शेट्टी पर आ गया। हालांकि शुरुआत में इन दोनों के बीच दोस्ती थी लेकिन, ये दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और जल्द ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। शिल्पा शेट्टी पर आने के बाद उन्होंने रवीना से ब्रेकअप कर लिया था। लेकिन खिलाड़ी कुमार का दिल यहां भी नहीं रुका और शिल्पा के साथ-साथ ही वह ट्विंकल खन्ना को भी डेट करने लगे थे। वहीं जब यह बात शिल्पा को पता चली तो उन्होंने काफी हंगामा भी किया था।
शादी के लिए रखी थी ये शर्त
खबरों की मानें तो अक्षय कुमार की एक आदत है कि, वह अपनी गर्लफ्रेंड के सामने अजीबोगरीब तरह की शर्ते रखते थे। इसी शर्त के चलते आज एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना एक्टर के बच्चों की मां बनने में कामयाब हो सकी हैं। बता दें कि, अक्षय ने शादी करने के लिए शिल्पा के सामने एक शर्त रखी थी जिसे ट्विंकल ने मान ली और शिल्पा ने मानने से साफ इंकार कर दिया।
दरअसल, वो शर्त यह थी कि, शादी के बाद उन्हें अपना बॉलीवुड करियर खत्म करना होगा और घर की जिम्मेदारियां संभालनी होगी। अक्षय की इस शर्त को शिल्पा ने इंकार कर दिया था। हालाँकि ट्विंकल ने ये शर्त मान ली और दोनों ने शादी कर ली थी।