Akshay-Kumar-Used-To-Get-Engaged-To-Another-Girl-Every-Week-Raveena-Tandon-Caught-Him-Red-Handed-Many-Times-Yet-The-Actor-Did-Not-Stop

Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है। एक्टर ने 17 जनवरी 2001 को एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से शादी की थी और उनके दो बच्चे भी हैं। आज अक्षय हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके अफेयर के किस्सों की वजह से काफी मशहूर हुआ करते थे। शादी से पहले एक्टर का नाम शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन से जुड़ चुका है। वहीं आयशा जुल्का और पूजा बत्रा संग अफेयर के भी खूब चर्चे रहे। यहीं नहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा के साथ भी जुड़ा। और तो और शादी के बाद उनका नाम प्रियंका चोपड़ा के साथ भी जुड़ा।

रवीना टंडन ने Akshay Kumar पर लगाए थे आरोप

Akshay Kumar-Raveena Tandon
Akshay Kumar-Raveena Tandon

अक्षय कुमार ने रवीना टंडन संग सगाई की थी। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया था। ब्रेकअप के बाद एक इंटरव्यू में रवीना ने अक्षय पर कई आरोप लगाए थे। रवीना ने साल 2003 में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि मैं 23 साल की थी जब मेरी सगाई हुई। मुझे याद है कि मैं अपने पिछले ब्रेकअप से उबरी थी। अक्षय ने कहा कि – मैं तुमसे शादी करूंगा और मैं अपने पेरेंट्स को तुम्हारे घर से भेजूंगा। मेरे पेरेंट्स ने उसके पेरेंट्स से बात की और सगाई कर ली। सगाई के बाद वो और मैं बार-बार ब्रेकअप करते और फिर साथ आ जाते। वो अपनी लाइफ में आने वाली हर लड़की को प्रपोज कर देते हैं। मुंबई की 75% लड़कियों के माता-पिता को वह मम्मी-पापा कहते हैं।

एक्ट्रेस ने Akshay Kumar को पकड़ा था रंगे हाथ

Akshay Kumar-Raveena Tandon
Akshay Kumar-Raveena Tandon

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने बताया था कि जब अक्षय कुमार के साथ रिश्ते में होते हुए मुझे एक्टर के अफेयर के बारे में अपने पत्रकार दोस्तों से पता चलता था तो शक होने लगा। उस दौरान मैंने खुद अक्षय को सुष्मिता सेन के साथ रंगे हाथ पकड़ा था। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके लिए भरोसा मायने रखता है लेकिन अक्षय कुमार के लिए ये अहम नहीं था। उन्होंने एक्टर को हर बार माफ करते हुए तीन साल तक रिश्ता निभाया था। लेकिन बार-बार यही चीज होती रही तो रवीना बुरी तरह टूट गई थीं।

हर हफ्ते सगाई कर लेते थे Akshay Kumar

Akshay Kumar-Raveena Tandon
Akshay Kumar-Raveena Tandon

रवीना टंडन ने बताया था कि अक्षय कुमार से उनकी सगाई हो चुकी थी, इसके बावजूद उन्होंने दो और लड़कियों से सगाई की थी। एक्ट्रेस ने कहा था, अक्षय मुझसे ब्रेकअप करते और किसी दूसरी से सगाई कर लेते थे। फिर वो मेरे साथ आ जाते थे। गौरतलब है कि अक्षय कुमार का नाम रवीना टंडन के अलावा शिल्पा शेट्टी के साथ भी काफी चर्चा में रहा था। जब रवीना से उनका ब्रेकअप हुआ था तो वह शिल्पा को डेट कर रहे थे। इसके अलावा उनका नाम बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा संग भी जुड़ चुका है। हालांकि अक्षय ने साल 2001 में एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली थी।

ये भी पढ़ें: जिस एक्ट्रेस से दीवानों की तरह प्यार करते थे राजेश खन्ना, उसी के घर के सामने से ले गए थे अपनी बारात, वजह जानकर नहीं कर पाएंगे यकीन

21 की उम्र में हार्दिक पंड्या का करियर खत्म करने का दम रखता ये खिलाड़ी, भारत को जीता चुका है वर्ल्ड कप