Akshay Kumar'S Actress Is Pregnant For The Second Time Without Getting Married
Akshay Kumar's actress is pregnant for the second time without getting married

Actress : बॉलीवुड स्टार्स अपनी किसी ना किसी खबर के चलते सुर्ख़ियों में रहते है। वहीं खास करके एक्ट्रेस (Actress) अपनी प्रोफेशनल और निजी जिंदगी के चलते खबरों में रहती है। ऐसे में एक एक्ट्रेस है जो एक बार फिर मां बनने वाली है। बिना शादी किए वह दूसरी बार मां बनने वाली है। आज हम उनके बारे में बताने जा रहे है।

Actress इलियाना बनने वाली दूसरी बार मां

Actress

साल 2023 में मां बनने वाली एक्ट्रेस (Actress) इलियाना डिक्रूज दूसरी बार मां बनने की खुशी का लुत्फ उठाने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं। एक्ट्रेस (Actress) इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पॉपकॉर्न स्नैक्स और एंटासिड च्यू के पैकेट की तस्वीर पोस्ट की। पोस्ट पर लिखा समय 12:43 है। एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज एक बार फिर अपनी गोद में नन्हे मेहमान की किलकारी से गूंजने वाली हैं।

एक्ट्रेस ने खुद की प्रेग्नेंसी की घोषणा

Actress

जी हां, एक्ट्रेस (Actress) इलियाना दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। यह खुशखबरी खुद इलियाना ने फैन्स के साथ शेयर की। कुछ महीने पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें एक टेस्ट किट दिखाई गई थी। जिससे उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में अटकलें लगाई जाने लगी थीं। अब, इलियाना ने खुद इस खबर की पुष्टि की है! उन्होंने अपनी आधी रात की क्रेविंग्स की एक झलक देकर खुलासा किया कि वह अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं।

इससे पहले भी दे चुकी है प्रेग्नेंसी की खबर

Actress

एक्ट्रेस (Actress) कि पोस्ट ने फैन्स को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया और अब हर कोई उन्हें उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी पर बधाई दे रहा है। इससे पहले, 1 जनवरी को इलियाना ने जो वीडियो शेयर किया था, उसमें उनके, उनके पति माइकल डोलन और बेटे के साथ कई प्यारी यादें थीं। इनमें से एक झलक उनके प्रेग्नेंसी टेस्ट की भी थी। फैन्स ने तभी समझ लिया था कि यह दूसरे बच्चे की बात है। लोग कहने लगे कि लगता है दूसरा बच्चा 2025 में आने वाला है।

2023 में दिया था पहले बच्चे को जन्म

Actress

एक्ट्रेस (Actress) करीब डेढ़ साल पहले 1 अगस्त 2023 को इलियाना ने अपने पहले बेटे को जन्म दिया था। उन्होंने अपने बेटे का नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा है। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की झलकियां शेयर करती रहती हैं। उन्होंने अपने पार्टनर माइकल डोलन के साथ अपने पहले बच्चे कोआ फीनिक्स डोलाल का स्वागत किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस (Actress) इलियाना डिक्रूज बड़े पर्दे पर फिल्म दो और दो प्यार में नजर आई थीं।

यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6…आखिरकार रंग में लौटे पृथ्वी शॉ, घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाते हुए जड़ दिए 244 रन