बॉलीवुड के खिलाड़ी और सुपर एक्शन हीरो अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ कुछ समय पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ मुख्य किरदार में अभिनेत्री कियारा आडवाणी नजर आई है. इस फिल्म को पूरे देश में सभी लोगों का खूब प्यार मिला है. अक्षय कुमार की इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार की यह फिल्म विदेशों में भी काफी हिट हुई है. विदेशी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कोरोना वायरस और नेगेटिव रिव्यूज के बीच शानदार प्रदर्शन और कमाई करती हुई नजर आई है.
विदेशी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘लक्ष्मी’ ने की करोड़ों की कमाई
फिल्म ‘लक्ष्मी’ के वीकेंड पर ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक तरण आदर्श द्वारा वर्ल्ड वाइड कलेक्शन साझा किया गया है. इसको देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि, इस फिल्म ‘लक्ष्मी’ ने विदेशों में भी अच्छी खासी कमाई की है. तरण आदर्श ने फिल्म ‘लक्ष्मी’ की कमाई को लेकर ट्विटर पर पोस्ट की है. तरुण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ‘लक्ष्मी’ ने रिलीज होने के बाद 1 हफ्ते के अंदर यूएई में लगभग 1.46 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसके अलावा अगर बात की जाए ऑस्ट्रेलिया के तो वहां पर फिल्म ‘लक्ष्मी’ ने 70.48 लाख की कमाई की है. इसके अलावा फिजी में 17.16 लाख और न्यूजीलैंड में 42.38 लाख की कमाई के साथ फिल्म सुपरहिट रही.
साल 2020 में मार्च से लेकर अब तक विदेशों में यह पहली फिल्म है जो रिलीज हुई. कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में ज्यादातर लोग डाउन हो गया था, जिसके बाद सिनेमाघर भी बंद कर दिए गए थे. करोना वायरस के चलते सिनेमाघरों की उपलब्धता के हिसाब से फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की.
साउथ इंडियन की फिल्म कंचना की रीमेक है फिल्म ‘लक्ष्मी’
राघव लॉरेंस की इस फिल्म में मुख्य किरदार में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री किनारा अडवाणी के अलावा शरद केलकर, अश्विनी कलसेकर मनु, राजेश शर्मा और रजा चड्ढा जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आए. बता दें, ‘लक्ष्मी’ साउथ इंडियन फिल्म ‘कंचना’ की रीमेक फिल्म है. फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.