गंभीर हालत में Icu में भर्ती हुए पंजाबी सिंगर अल्फाज, Honey Singh ने ठीक होने की मांगी दुआ
गंभीर हालत में ICU में भर्ती हुए पंजाबी सिंगर अल्फाज, Honey Singh ने ठीक होने की मांगी दुआ

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत से अभी पंजाब उबरा भी नहीं था कि फिर से एक ऐसा ही हादसा हो गया। दरअसल सिंगर अल्फाज उर्फ अमनजोत सिंह पंवार अस्पताल (Hospital) में गंभीर अवस्था में भर्ती है। इस बात की जानकारी खुद रैपर हनी सिंह (Honey Singh) ने अपने सोशल मीडिया अंकाउट के जरिये दी है।

अल्फाज़ हाथापाई के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें आनन – फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनके घायल होने की जानकारी भी हनी सिंह (Honey Singh) ने ही इंस्टाग्राम (Instagram) पर सिंगर के फैंस के साथ साझा की थी। साथ ही उन्होंने दोषियों को गिरफ्तार करने के बाद पंजाब पुलिस को धन्यवाद भी दिया।

हमला करने वालों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस

https://www.instagram.com/p/Cc-19c6vU36/

पंजाब पुलिस के मुताबिक सिंगर अल्फाज़ पंजाब के मोहाली में एक सड़क किनारे के ढाबे पर गए थे। जहां पर ढाबे के एक पूर्व कर्मचारी और उसके साथियों ने सिंगर पर हमला कर दिया और उन्हें घायल करने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में गायक के साथ जानलेवा हमला करने के आरोप में विक्की और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कहासुनी में दखल देने पर सिंगर पर हुआ हमला

गंभीर हालत में Icu में भर्ती हुए पंजाबी सिंगर अल्फाज, Honey Singh ने ठीक होने की मांगी दुआ
गंभीर हालत में Icu में भर्ती हुए पंजाबी सिंगर अल्फाज, Honey Singh ने ठीक होने की मांगी दुआ

पुलिस के बयान के अनुसार पंजाबी सिंगर अल्फाज उर्फ अमनजोत सिंह पंवार अपने दोस्तों गुरप्रीत, तेजी और कुलजीत के साथ देर रात खाना खा कर बाहर आए थे, उसी दौरान उन्होंने देखा कि पैसों को लेकर विक्की और ढाबे के मालिक बीच कहासुनी हो रही है, बस इसी मामले में दखल देना सिंगर के मंहगा पड़ गया।

हनी सिंह ने दी हमले की जानकारी

https://www.instagram.com/p/CjPHcDvh_yb/?utm_source=ig_web_copy_link

गौरतलब हैं कि हनी सिंह (Honey Singh) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अंकाउट पर अल्फाज (Alfaaz) की एक तस्वीर शेयर करते हुए उनके ऊपर हुए हमले की जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने सिंगर के ठीक होने की दुआं मांगते हुए भी इंस्टाग्राम पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि,

 “अभी अल्फाज़ को देखने अस्पताल गया था। उनकी हालत अभी भी गंभीर है और वो आईसीयू में हैं. कृपया उनके लिए दुआ करें।”

 

 

यह भी पढ़िये :

Yo Yo Honey Singh पर लगा घरेलू हिंसा का आरोप, पत्नी Shalini Talwar के केस दर्ज कराने के बाद कोर्ट ने उठाया ये कदम|

Sidhu Moosewala की हत्या के काफी दिनों बाद पिता बलकौर सिंह ने हत्यारों का किया खुलासा, कहा – ‘बेटे की मौत में करीबियों का हाथ….|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...