बिग बॉस 14’ में आए कंटेस्टेंट अली गोनी और जैस्मिन भसीन पहले से ही बेस्ट फ्रेंड्स है ये बात तो सबको पता है। घर के बाहर दोनों की जितनी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है उतनी ही स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग उनकी घर में देखी जा रही है। हालांकि जैस्मिन बिग बॉस में पहले दिन से हैं, जब्कि अली ने पांचवे हफ्ते में घर में एंट्री मारी है। दोनों को एक दूसरे का सपोर्ट करते ही देखा जाता है। इन सब के बीच अली और जैस्मिन का एक ऑडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें दोनों बिग बॉस से जुड़ी कई ऐसी जानकारियों पर चर्चा कर रहे है, जिसे सुनकर कोई भी शॉक्ड हो जाए। आइए जानते हैं क्या है वो चर्चा. हालांकि ये ऑडियों सच है या झूठ इस बात की पुष्टि हम नहीं कर सकते हैं।
क्या है ऑडियो
जैस्मिन ऑडियों में कहती हैं कि हमसे पूछेंगे थोड़ी सीज़न एक्सटेंड करें? करोगा क्या? नहीं करोगे तो निकलो इस पर अली कहते हैं कि उस पर लिखा है… कॉन्ट्रेक्ट पर लिखा हुआ है करना पड़ेगा फिर…..
जैस्मिन : मुझे लगता है एक दो हफ्ता एक्सटेंड होगा…रेटिंग्स बहुत बुरी हैं क्या?
अली : अभी पता नहीं कैसी हैं, लेकिन शायद 1.2 हैं, ओपनिंग के टाइम काफी अच्छी थी करीब 2.7
जैस्मिन: कॉन्स्टेंट रही थी या ड्रॉप हुई थी? सीनियर्स के होने के बाद भी ड्रॉप हुई थी?
अली : अगर शो एक्सटेंड होगा तो एक महीने के लिए, एक या दो हफ्तों के लिए नहीं होता, और हुआ तो मेरा कोई फायदा नहीं है मेरा कॉन्ट्रेक्ट ही ऐसा है।
जैस्मिन : एक महीना बहुत ज्यादा है अली..तेरा तो 10 हफ्ते का कॉन्ट्रेक्ट है ना?
अली : तेरे कितने बचे हैं… 11 बचे हैं, जिसमें से 4 हफ्ते तो हो गए मैं तो आया ही पांचवे हफ्ते में हूं..
जैस्मिन : तुझे बोला था क्या ऐसा कुछ कि एक्सटेंड हो सकता है?
अली : नहीं मुझे बोला नहीं था पर वो लिखा होता है कॉन्ट्रेक्ट में..
जैस्मिन : मैं बस दुआ करती हूं बाहर जाकर मुझे शो मिल जाए..
आपकों बता दें कि इन दिनों जैस्मिन की रुबीना दिलैक से काफी बहस हो रही है। शो के शुरुआत में दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी, लेकिन अब धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती में दरार आ रही है। टास्क को लेकर दोनों अक्सर लड़ते रहते हैं।