आलिया भट्ट का एक भाई भी है, जिन्होंने इंटरव्यू में पिता महेश भट्ट पर लगाए आरोप

बात करे बॉलीवुड इंडस्ट्री की तो कई ऐसे परिवार है जो बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करते उनके परिवार का हर सदस्य एक्टर है लेकिन हम वही बात करे महेश भट्ट के परिवार की तो उनके परिवार में उनकी बेटी पूजा भट्ट भी बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकाराओं में एक रही हैं। उनकी पत्नी सोनी राजदान भी एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और आलिया भट्ट की तो इन दिनों वो बॉलीवुड पर राज कर रही हैं। इनका छोटा सा और खुशी परिवार है। लेकिन शायद ही आपको पता हो कि आलिया भट्ट का एक भाई भी हैं लेकिन आपने कभी भी उनको भट्ट परिवार के साथ देखा नहीं होगा। आज हम बताते है आलिया भट्ट के भाई के बारे में वो क्या करते है और क्या नाम है –

आलिया भट्ट का एक भाई भी है, जिन्होंने इंटरव्यू में पिता महेश भट्ट पर लगाए आरोप

 

निर्माता महेश भट्ट की पहली शादी लॉरेन से हुई थी बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर किरण भट्ट रख लिया था। बता दें कि किरण से महेश भट्ट को दो बच्चे हुए एक पूजा भट्ट और बेटा राहुल भट्ट। रिश्तो में खटास आने के बाद महेश भट्ट ने सोनी राजदान से शादी कर ली और उनसे उनकी दो बेटियां हुई आलिया और शाहीन। जब भी आप भट्ट परिवार को देखेंगे तब आप हमेशा राहुल भट्ट नदारद ही दिखें हैं और इसका कारण भी महेश भट्ट को माना जाता है।

आलिया भट्ट का एक भाई भी है, जिन्होंने इंटरव्यू में पिता महेश भट्ट पर लगाए आरोप

 

फिटनेस ट्रेनर है राहुल –

राहुल भट्ट एक फिटनेस ट्रेनर हैं। भट्ट परिवार का हिस्सा होते हुए भी उनकी इंडस्ट्री में कोई खासा पहचान नहीं हैं। साल 2010 में राहुल बिग बॉस सीजन 4 में भी नजर आ चुके हैं। हमेशा वह विवादों से घिरे रहे है जिसके चलते वो परिवार से दूर रहे है। वही उनका नाम आतंकी डेविड हेडली के साथ भी जुड़ा था। उसके बाद से पूरे परिवार ने राहुल से दूरी बना ली थी। सूत्रों के अनुसार जब पूजा भट्ट एक्टर रणवीर शौरी के साथ थी तब भी राहुल का रणवीर के साथ झगड़ा हुआ था और दोनों की मारपीट भी हुई थी।

आलिया भट्ट का एक भाई भी है, जिन्होंने इंटरव्यू में पिता महेश भट्ट पर लगाए आरोप

 

इंटरव्यू में राहुल ने बताया –

राहुल ने एक इंटरव्यू में महेश भट्ट पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि ‘हम दोनों के रिश्ते के बीच ‘इगो’ की समस्या आ जाती है। मैं अपने रास्ते पर चलता हूं जबकि वो एक सफल व्यक्ति हैं। बातचीत नहीं होती है इस वजह से भी गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं। मेरेे पिता भगवान में यकीन नहीं करते जबकि मैं करता हूं। मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन मेरे रास्ते अलग हैं। जब उनसे पूछा गया कि आप अपनी बहनों की तरह फिल्मों में क्यों नहीं आए तो उन्होंने इसके लिए भी उन्होंने महेश भट्ट को ही जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि उनकी अपनी वजहें हैं जिस वजह से उन्होंने मुझे फिल्मों में लॉन्च नहीं किया। आखिर में वो एक बिजनेसमैन ही हैं। फिल्मों में उन्होंने मुझे लॉन्च नहीं किया इसका खामियाजा मुझे भुगतना पड़ा कि कई लोग मुझे छूना तक नहीं चाहते। इंडस्ट्री में दूसरे निर्माता का कहना है कि जो पूरी दुनिया को लॉन्च करता है लेकिन अपने बेटे को लॉन्च नहीं करता सभी को लगता है मेरी ही कोई गलती होगी।

आलिया भट्ट का एक भाई भी है, जिन्होंने इंटरव्यू में पिता महेश भट्ट पर लगाए आरोप

 

 

बयानों से पता चलता है कि राहुल और उनके पिता की नहीं बनती है। वहीं बात करें आलिया के वक्रफ्रंट की तो जल्द ही आलिया के पिता महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 की शूटिंग शुरू कर देंगी। इस फिल्म में आलिया के साथ उनकी बहन पूजा भट्ट भी नजर आएंगी। लम्बे समय अंतराल के बा एक बार फिर पूजा ने बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है।