Alia Bhatt Gave Good News To Fans, She Is Going To Become A Mother For The Second Time
Alia Bhatt gave good news to fans, she is going to become a mother for the second time

Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट  (Alia Bhatt) ने अप्रैल 2022 में शादी की थी और उसी साल नवंबर में बेटी राहा को जन्म दिया था। राहा अब दो साल की होने वाली हैं, और आलिया ने इसी बीच दूसरे बच्चे को लेकर बात की है। हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया से ने दूसरी बार मां बनने को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं। जिसे सुनने के बाद फैंस भी खुशी से झूमने लगेंगे।

Alia Bhatt ने फैंस को दी खुशखबरी

दशहरा पर आलिया भट्ट ने फैंस को दी खुशखबरी, बनने वाली हैं दूसरी बार मां, बताया कब होगी डिलीवरी 
Alia Bhatt

दरअसल, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में जवाब दिया कि वह फ्यूचर में और बच्चे चाहती हैं और फिल्में प्रोड्यूस करना चाहती हैं। साथ ही खूब ट्रैवल भी करना चाहती हैं। आलिया ने IMDb के ‘आइकन्स ऑनली’ सेगमेंट से बातचीत में दूसरे बच्चे की प्लानिंग और अपनी ख्वाहिशों पर खुलकर बात की। आलिया ने कहा, ‘उम्मीद है कि बहुत सारी फिल्में करूंगी। एक एक्टर के तौर पर ही नहीं, बल्कि बतौर प्रोड्यूसर भी कई फिल्में करूंगी। बहुत सारे बच्चे होंगे, खूब ट्रैवल करूंगी। एक खुशहाल, शांति भरी साधारण जिंदगी जिऊंगी।’

बेटी को दिखायेंगी ये फिल्म

दशहरा पर आलिया भट्ट ने फैंस को दी खुशखबरी, बनने वाली हैं दूसरी बार मां, बताया कब होगी डिलीवरी 
Alia Bhatt

आलिया ने बेटी राहा के बारे में भी बात की, और कहा कि वह भविष्य में उसे अपनी डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ दिखाना चाहेंगी। आलिया ने कहा कि यह उनकी सबसे कूल फिल्म है, जिसे बच्चे देख सकते हैं। वह बोलीं, ‘हालांकि, फिल्म में मुझे अपनी परफॉर्मेंस कुछ खास पसंद नहीं आई थी, पर इसमें काफी गाने हैं। मुझे लगता है कि राहा काफी इंजॉय करेगी।’

‘जिगरा’ में आएंगी नजर

दशहरा पर आलिया भट्ट ने फैंस को दी खुशखबरी, बनने वाली हैं दूसरी बार मां, बताया कब होगी डिलीवरी 
Alia Bhatt
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में वेदांग रैना हैं और इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में आलिया ने वेदांग रैना की बड़ी बहन का रोल प्ले किया है, जो उसे हर मुसीबत से बचाने के लिए किसी भी हद तक चली जाती है। ‘जिगरा’ को वासन बाला ने डायरेक्ट किया है।
"