Alia-Bhatt-Ranbir-Kapoor-Received-Invitation-To-Attend-Ram-Mandir-Pran-Pratistha
alia-bhatt-ranbir-kapoor-received-invitation-to-attend-ram-mandir-pran-pratistha

Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरो से चल रही हैं। देश व दुनिया भर के लोग अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम लला के दर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वो दिन दूर नहीं जब रामलला के कपाट हर किसी के लिए खुलेंगे। समारोह में आने वाले मेहमानों को निमंत्रण भी भेजा जा चुका है। इस खास मौके पर देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हो रही हैं और मेहमानों की लिस्ट भी आ चुकी है। रजनीकांत, प्रभास से लेकर कंगना रनौत तक कई सेलेब्स को अब तक इनविटेशन मिल चुका है। हाल ही में बॉलीवुड (Bollywood) के एक और जोड़े को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट करेंगे रामलला के दर्शन

बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और उनकी पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर,आरएसएस कोंकण के प्रांत प्रचार प्रमुख अजय मुडपे और निर्माता महावीर जैन से निमंत्रण मिला है। दोनों ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। दोनों के हाथ में राम मंदिर (Ram Mandir) का इनविटेशन कार्ड नजर आ रहा है। जिसकी तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है और उनके फैंस इस तस्वीर को जमकर शेयर कर रहे हैं।

बता दें कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में एक लाख से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने पहले कहा था कि पारंपरिक नागर शैली में निर्मित राम मंदिर परिसर की लंबाई 380 फीट (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फीट चौड़ाई और 161 फीट ऊंचाई होगी।

बॉलीवुड के इन स्टार्स को भी मिला निमंत्रण

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर 22 जनवरी को अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन, राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का मिला निमंत्रण

बता दें कि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, रजनीकांत, संजय लीला भंसाली, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष, ऋषभ शेट्टी, मधुर भंडारकर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, सनी देओल, प्रभास और यश को राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: रामभक्ति में मुस्लिम धर्म त्यागकर शहजाद बन गया करण चौधरी, मंदिर में हुआ शुध्दिकरण, अब अम्मी-आपा भी अपनाएंगी हिंदू धर्म

केएल राहुल पर अचानक टूटा मुसीबतों का पहाड़, करियर खत्म होने तक की आ गई नौबत

 

"