Karan-Chaudhary-Became-A-Shahzad-By-Renouncing-Muslim-Religion-In-Devotion-To-Ram

Shahzad: यूपी के सहारनपुर में एक मुस्लिम युवक ने अपना धर्म छोड़कर हिंदू धर्म (Hindu Dhram)अपना लिया है। उसने अपना नाम शहजाद (Shahzad) से बदलकर करण चौधरी (Karan Chaudhary) रख लिया है। युवका का आवास विकास स्थित हरि मंदिर में हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने शुध्दिकरण कराया है। बताया गया कि वह काफी समय से हिंदू धर्म अपनाने के लिए संपर्क कर रहा था।

मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से की गई पूजा पाठ

बता दें कि सहारनपुर आवास विकास स्थित हरि मंदिर में बजरंद दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की मौजूदगी में शहजाद (Shahzad) ने सनातन धर्म स्वीकार किया है। शहजाद का कहना है कि मुस्लिम धर्म में रहते हुए वह काफी समय से सनातन हिंदू धर्म में आस्था थी। शहजाद को मंदिर के पुजारी ने अपने घर में वापसी कराई है। इस दौरान जय श्री राम के नारे भी लगाए गए।

मेरे पूर्वज हिंदू ही थे – शहजाद

घर वापसी करने के बाद करण चौधरी (Karan Chaudhary) बने युवक ने कहा कि उनके पूर्वज हिंदू ही थे। जिनका कन्वर्जन करवा दिया गया था। उनके पिता ने दूसरा निकाह कर लिया है, जिसके बाद उनकी मां और बहन को अलग कर दिया। मां और बहन के साथ हुए अत्याचार को देखकर शहजाद से रहा नहीं गया। उन्होंने इस्लाम को इन कुरीतियों के कारण छोड़ने का मन बनाया। इसी के कारण घर वापसी की है।

मां और बहन भी अपनाएंगी सनातन धर्म

युवक ने बताया कि जल्द ही उनकी बहन और मां भी सनातन धर्म अपनाएंगी। वह पहले बिजली विभाग में संविदा पर काम करते थे। कुछ समय पहले ही नौकरी छोड़ी है। वह अब जूतों की दुकान खोलने की तैयारी कर रहे हैं। करण चौधरी ने कहा कि सनातन दुनियाभर में सर्वोपरि है और यहां सबको सम्मान मिलता है। बहरहाल, शहजाद (Shahzad) ने घर वापसी कर ली है और वह इस बात से बहुत खुश है। इस दौरान विहिप के प्रान्त प्रवर्तन प्रमुख कपिल मोहड़ा, अरुण, अनिल, आर्यन, राघव नेगी, विवेक, अक्षित आदि लोग भी मौजूद रहे थे। बजरंग दल के प्रांत सह परावर्तन प्रमुख ने बताया कि शहजाद उर्फ करण चौधरी (Karan Chaudhary) को कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से परेशान करता है तो उसको हिंदू संगठन के लोगों से निपटना होगा। करण चौधरी ने कहा कि मैं अपनी इच्छा से सनातन धर्म स्वीकार किया है।

ये भी पढ़ें: WATCH: इरा खान-नुपुर शिखरे की अजीबो-गरीब शादी के बीच डांस छोड़ वर्कआउट में मग्न हुए मेहमान, वायरल हुआ तस्वीरें

रविंद्र जडेजा के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, मौके के लिए खा रहे हैं दर-ब-दर की ठोकरें

"