Alia Bhatt: बॉलीवुड का हर सितारा अपनी फिटनेस का बेहद ध्यान रखता है और रखें भी क्यों ना क्योंकि उनके फैंस उन्हें अपनी प्रेरणा मानते हैं उनका बोलने-चलने, उठने-बैठने हर चीज को फैंस फॉलो करते हैं। वहीं बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद तेजी से अपना वजन कम किया है। जिसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का नाम शामिल है। हालांकि इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। अब वक्त बदल चुका है मां बनने के बाद एक्ट्रेस अपने बच्चे के साथ-साथ खुद पर भी फोकस करना चाहती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए कई एक्ट्रेस ने गाय-भैंस का दूध तक छोड़ दिया है।
गाय माता से नफरत करते हैं ये सितारे
बॉलीवुड के कई सितारे अपनी फिटनेस के लिए काफी सजग हैं। अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए आलिया भट्ट से लेकर अनुष्का शर्मा सहित कई एक्ट्रेसेस ने गाय-भैंस का दूध ही पीना छोड़ दिया है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी अब वीगन डाइट को फॉलो कर चुके हैं। एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वो अब पूरी तरह से वेजिटेरियन बन चुके हैं। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अनुष्का जैसे कई सितारों ने गाय-भैंस का दूध ही पीना छोड़ दिया है, तो वो आखिर पीते क्या हैं।
गाय का दूध नहीं पीते ये बॉलीवुड सितारें
अब आप ये सोच रहे होंगे कि अगर आपके फेवरेट सितारे गाय-भैंस का दूध नहीं पीते हैं तो आखिर पीते क्या हैं। तो बता दें कि ये बॉलीवुड सितारे प्लांट बेस्ड दूध पीते हैं। सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बादाम मिल्क पीना पसंद करती हैं। वहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी खुलासा किया था कि वो अब सिर्फ कोकोनट मिल्क ही पीती हैं, इसके अलावा कोई दूसरा मिल्क नहीं पीती। अनुष्का शर्मा ने भी अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वो घर पर बना बादाम का दूध पीती हैं। यानी मार्केट से खरीदकर नहीं बल्कि उनका बादाम मिल्क घर पर ही तैयार किया जाता है।
दूध से बनी कोई चीज नहीं खाते ये बॉलीवुड सितारे
ये बॉलीवुड सितारे सिर्फ गाय-भैंस का दूध ही नहीं, बल्कि कई एक्ट्रेसेस तो ये भी बता चुकी हैं कि वो जानवरों के दूध से बनी कोई चीज तक नहीं खाती हैं। ऐसा करने से इन सितारों को फिट रहने में काफी मदद मिलती है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को ही देख लीजिए, राहा को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस एक बार फिर से काम पर वापस लौट आई हैं और शूटिंग में बिजी हैं। राहा अभी बहुत छोटी हैं, लेकिन आलिया पूरी तरह से फिट नजर आती हैं और बैक-टू-बैक फिल्में कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: जवानी के दिनों में कम नहीं थे अमिताभ बच्चन, फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान इस महिला को कर दिया था प्रेग्नेंट