न्यू ईयर से पहले कपूर परिवार में छाई खुशियां, दूसरी बार मां बनने वाली हैं आलिया भट्ट, खुद फैंस को दी खुशखबरी

Alia Bhatt: लीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम इंडस्ट्री का टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आता है। एक्ट्रेस ने इनती कम उम्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आलिया ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। वह एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी पत्नी और एक अच्छी मां भी हैं। एक्ट्रेस ने अप्रैल 2022 में रणबीर कपूर संग शादी की और उसी साल एक बेटी राहा की मां भी बनीं। अब राहा दो साल की होने वाली हैं। ऐसे में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने दूसरे बच्चे को लेकर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी।

 Alia Bhatt बनेंगी दूसरी बार मां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt) 

दरअसल, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वह अपने भविष्य को किस तरह से देखती हैं। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि वह भविष्य में और बच्चे चाहती हैं और फिल्में प्रोड्यूस करना चाहती हैं। साथ ही खूब ट्रैवल भी करना चाहती हैं। आलिया ने IMDB के आइकन्स ऑनली सेगमेंट से बातचीत में दूसरे बच्चे की प्लानिंग और अपनी ख्वाबिशों पर खुलकर बात की।

Alia Bhatt बेटी राहा को दिखाएंगी अपनी फिल्म

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor-Raha
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor-Raha

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने आगे कहा कि उम्मीद है कि बहुत सारी फिल्में करूंगी। एक एक्टर के तौर पर ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर भी कई फिल्में करूंगी। बहुत सारे बच्चे होंगे, खूब ट्रैवल करूंगी। एक खुशहाल, शांति भरी साधारण जिंदगी जिऊंगी। ‘आलिया ने बेटी राहा के बारे में भी बात की और कहा कि वह भविष्य में उसे अपनी डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर दिखाना चाहेंगी। यह उनकी सबसे कूल फिल्म है, जिसे बच्चे देख सकते हैं। हालांकि, फिल्म में मुझे अपनी परफॉर्मेंस कुछ खास पसंद नहीं आई थी, पर इसमें काफी गाने हैं। मुझे लगता है कि राहा काफी इंजॉय करेगी।’

Shakib Al Hasan की बढ़ी मुसीबत, अब विदेश में हुई शिकायत, जल्द होगी कानूनी कार्यवाई

इस फिल्म में नजर आई हैं Alia Bhatt

Alia Bhatt
Alia Bhatt

वहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के वर्कफ्रंट की बात करें हाल ही में उनकी फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है। फिल्म में वेदांग रैना है। इस फिल्म को बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में आलिया ने वेदांग रैना की बड़ी बहन का रोल प्ले किया है, जो उसे हर मुसीबत से बचाने के लिए किसी भी हद तक चली जाती है। ये एक अच्छी फिल्म रही। फिल्म की कहानी बोर नहीं करती। जिगरा एक दिलचस्प इमोशनल एक्शन थ्रिलर है, जो आखिर तक आपको इंगेज रखेगी।

ये भी पढे़ं: ऐश्वर्या से तलाक लेने के बाद कंगाल हो जाएंगे अभिषेक बच्चन, निमरत के पैसों से खानी पड़ेगी दो वक्त की रोटी