Alka Yagnik: हाल ही में नेशनल अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है, जिसमें बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के प्रसिद्ध सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान का नाम भी शामिल था। उन्हें उनकी फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: 1’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का अवॉर्ड मिला है। यह खास बात है कि एआर रहमान को यह सम्मान सातवीं बार प्राप्त हुआ है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि कभी सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने एआर रहमान के साथ काम करने से मना कर दिया था, जो आज संगीत की दुनिया के बड़े नाम बन चुके हैं?
Alka Yagnik को मिला था साथ काम करने का ऑफर

रेडियो नशा के साथ एक इंटरव्यू में अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने बताया कि उन्हें फिल्म ‘रोजा’ के लिए एआर रहमान के साथ काम करने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। उन्होंने कहा, “उस समय एआर रहमान का नाम नया था, खासकर मुंबई में कोई भी उन्हें नहीं जानता था। हालांकि, साउथ में वह मशहूर थे। उस वक्त वह बहुत युवा थे। मुझे चेन्नई से फोन आया और बताया गया कि एक नए म्यूजिशियन, एआर रहमान, जो आपके फैन हैं, ने एक फिल्म का म्यूजिक तैयार किया है। वह चाहते थे कि आप और कुमार सानू उनके पूरे साउंडट्रैक के लिए गाएं।”
आखिर क्यों ठुकराया Alka Yagnik ने ऑफर?

अलका याग्निक (Alka Yagnik ) ने आगे बताया कि दिक्कत यह थी कि एआर रहमान चाहते थे कि मैं तुरंत चेन्नई आकर गाना रिकॉर्ड करूं, लेकिन मेरी तारीखें पहले से ही बुक थीं। इसके अलावा, मैंने मुंबई के संगीतकारों के साथ बहुत काम किया था और उनके साथ अच्छा संबंध बना लिया था, जिसे छोड़ना मुश्किल था। उस समय, मुझे यह भी नहीं पता था कि एआर रहमान कौन हैं और उनकी प्रतिभा के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
मैं खुद को दफन करना चाहती थी- Alka Yagnik

अलका याग्निक (Alka Yagnik ) ने आगे बताया कि बाद में उन्होंने एआर रहमान के साथ काम किया। उन्होंने कहा, “जब मैं अगली बार रहमान से मिली, तो उन्होंने मुझसे कहा कि आपने मेरे पहले गाने नहीं गाए। मुझे बहुत शर्मिंदगी हुई, ऐसा लगा जैसे मैं जमीन में गड़ जाना चाहती थी। यह पूरी तरह से मेरी ही गलती थी और मेरा ही नुकसान हुआ”।
ये भी पढ़ें: सड़क पर पड़ी इन चीजों को ना करें लांघने की गलती, जीवन हो जाएगा बर्बाद, जिंदगी भर पड़ेगा रोना……