साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushp 2) को दुनियाभर में बेशुमार प्यार मिला था। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था। वहीं ‘पुष्पा’ की अपार सफलता के बाद काफी समय से पार्ट 2 का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था।
जिसकी वजह से फिल्म से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी भी वायरल हो रही है। इसी बीच फिल्म ‘पुष्पा 2’ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
Pushp 2 की तैयारी में लगे निर्देशक सुकुमार

दरअसल ‘पुष्पा’ के हिट होने पर फिल्म के निर्देशक सुकुमार ‘पुष्पा 2’ (Pushp 2) को और ज्यादा शानदार बनाना चाहते है। जिसकी वजह से वह फिल्म को बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते है। इसी वजह से उन्होंने निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ से भी एक फेमस सीन का आइडिया तक चोरी कर लिया है। अब जैसे ही यह खबर सामने आई है तो तेजी से वायरल हो रही है।
‘पुष्पा 2’ में ‘आरआरआर’ का सीन किया जाएगा कॉपी

जानकारी के अनुसार ‘पुष्पा 2’ (Pushp 2) के लिए निर्देशक सुकुमार ने फिल्म में जबरदस्त जंगल का दृश्य दिखाने का प्लान किया है। इस सीन में अल्लू अर्जुन को दिखाया जाएगा। जिसमें वह टाइगर से बराबर टक्कर लेते हुए नजर आएंगे। फिल्म का यह सीन बेहद ही खतरनाक होने वाला है। इस सीन को देखते ही आपको ‘आरआरआर’ का वह सीन याद आने वाला है, जिसमें जूनियर एनटीआर टाइगर से लड़ते हुए नजर आए थे। अब ऐसे में सुकुमार ने भी ‘पुष्पा 2’ में इस सीन को फिल्माने का निर्णय लिया हैं।
फिल्म की लीड एक्ट्रेस होंगी रिप्लेस

बता दें कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग की शुरूआत जल्द होने वाली है। इस बार फिल्म में काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। साथ ही कई और बड़े सितारे इस बार फिल्म का हिस्सा होंगे। क्योंकि काफी समय से साउथ की हर फिल्म कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। ऐसे में ‘पुष्पा 2’ (Pushp 2) के निर्देशक भी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते है। बहरहाल, फिल्म की लीड एक्ट्रेस के बदलने की खबरें है। अब देखना यह है कि रश्मिका को कौन सी अभिनेत्री रिप्लेस करती हैं।
यह भी पढ़िये :