Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। लेकिन इस बीच सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म के प्रीमियर में एक महिला की भीड़ में दम घुटने की वजह से मौत हो गई। जिस वजह से खूब बवाल मचा। अब कोर्ट ने इस मामले में आखिरी फैसला सुनते हुए एक्टर को जेल की सजा सुना दी है।
Allu Arjun को होगा इतने दिनों की जेल
दरअसल हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी जिसमें एक 35 साल की महिला की दम घुटने से मौत हो गई थी… और उसका बच्चा घायल हो गया था। जिसके बाद इस मामले में अदालत ने फैसला सुनते हुए अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 18 के 3 कंटेस्टेंट जिन्होंने लड़ाई में WWE रेसलर को भी किया फेल, लिस्ट में पहले नंबर पर कशिश कपूर
कोर्ट के फैसले को दी चुनौती
आपको बता दें, पुष्पा-2 के प्रीमियर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले हैदराबाद पुलिस ने साउथ मेगा स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को गिरफ्तार किया गया था। लोअर कोर्ट ने एक्टर को 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा था। इस फैसले को एक्टर ने तेलंगाना हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
हालांकि, हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए एक्टर को अंतरिम जमानत दे दी थी। अल्लू अर्जुन को जमानत देते हुए हाईकोर्ट ने कहा, “वो एक्टर हैं, सिर्फ इसलिए उनके साथ ऐसा नहीं किया जा सकता.”
क्या था आरोप?
तेलुगू मेगास्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पर आरोप था कि वह 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में अपनी फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर पर बिना बताए पहुंचे थे। उन्हें देखने के लिए भीड़ जमा हो गई थी। ऑटोग्राफ लेने के चक्कर में धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान भगदड़ मच गई। एक-दूसरे पर गिरने से कई लोग जख्मी हो गए थे।
जबकि एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद अधिकारियों ने संध्या थिएटर के मैनेजमेंट, एक्टर अल्लू अर्जुन और उनकी सिक्योरिटी टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें: सरोजनी नगर से शॉपिग करती हैं ये करोड़पति एक्ट्रेस, 200 का गाउन खरीदकर बना देती हैं 50 लाख के बराबर