Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 जहां दिन ब दिन रिकॉर्ड बनाती जा रही है तो वहीं एक्टर की पर्सनल लाइफ में परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिन कुछ उपद्रवियों ने एक्टर के घर पर पथराव कर प्रदर्शन किया। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के जुबली हिल्स स्थित घर पर हमले में कुछ गमले भी टूटे, लेकिन गनीमत की बात ये रही कि किसी को चोट नहीं लगी। पुलिस ने उपद्रव करने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया है।
Allu Arjun ने कही ये बात
View this post on Instagram
बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। इस हादसे में एक बच्चे को भी चोट लगी जिसकी हालत गंभीर है और वो हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इस वजह से अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को एक रात जेल में भी गुजारनी पड़ी, अब एक्टर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि इस हादसे के लिए मेरी और मेरे परिवार वालों की सहानुभूति है।
मेरे बारे में गलत अफवाह फैलाना और गलत आरोप लगाना मेरा कैरेक्टर एसेसिनेशन है। उन्होंने उन लोगों से रिक्वेस्ट भी की कि उनके प्रति ऐसी अपमानजनक बातों को न किया जाए।
Allu Arjun के घर पर हुआ हमला
BREAKING: Allu Arjun house protestors DEMAND ₹1⃣ cr for Pushpa 2⃣ stampede victim family. pic.twitter.com/pJTgQDDcM2
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 22, 2024
बीते दिन अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के घर पर कुछ हमलावरों ने हमला किया। इस हमले में उनके घर में जबरन घुसकर तोड़फोड़ की और फूलों का गमला तोड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि उस्मानिया विश्वविद्यालय संयुक्त कार्रवाई समिति (OU JAC) के सदस्यों ने रेवती के परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ये विरोध तब और बढ़ गया जब जेएसी नेताओं ने जबरन परिसर में प्रवेश किया, फूलों के गमलों को तोड़ दिया और एक्टर के आवास पर पथराव किया।
घर पर हुए हमले पर बोले Allu Arjun के पिता
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के पिता ने इस हमले पर मीडिया से बात करते हुए कहा, “सभी ने देखा कि हमारे घर पर आज क्या हुआ है, लेकिन अब समय आ गया है कि हम सही तरीके से काम करें। अभी हमारे लिए किसी भी बात पर प्रतिक्रिया देने का सही समय नहीं है। पुलिस ने उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।” ‘
अल्लू अर्जुन के पिता ने आगे कहा, “पुलिस किसी भी ऐसे व्यक्ति को ले जाने के लिए तैयार है जो यहां हंगामा करने के लिए आता है। किसी को भी इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। मैं सिर्फ इसलिए अपनी प्रतिक्रिया नहीं देने वाला हूं क्योंकि यहां मीडिया है। कानून अपना काम करेगा।”
ये भी पढ़ें: करीना कपूर को अपनी माँ बनाना चाहता है ये पाकिस्तानी एक्टर, बोला – वो मेरी माँ कभी भी बन सकती हैं….