Allu Arjun: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को रिलीज हुए 15 दिन से ज्यादा का समय हो गया, फिर भी फिल्म सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस बीच एक्टर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने अल्लू अर्जुन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
यह आरोप पुष्पा 2 के प्रीमियर के वक्त एक महिला की मौत को लेकर लगाए गए हैं। अब इन गंभीर आरोपों को लेकर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने रिएक्ट किया है। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा एक्टर ने।
इमोशनल हुए पुष्पा 2 एक्टर Allu Arjun
View this post on Instagram
रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने शनिवार शाम जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पर प्रेस को संबोधित करते हुए अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकार दिया। इस दौरान एक्टर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के आरोपों और अपने कानूनी एडवाइजरी के साथ नोटपैड पढ़ते हुए इमोशनल हो गए।
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने कहा, ‘जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी, जिसमें पुलिस समेत किसी की गलती नहीं है। शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए उन्होंने थिएटर को अपना मंदिर कहा और बोले कि ऐसा कुछ होने से उन्हें दुख होता है। मैंथे कथित तौर पर कहा है, उसके बारे में बहुत सी गलत खबरें, झूठे आरोप और गलत संचार हैं। मैं अपमानित महसूस करता हूं और यह चरित्र हनन है। लोग मुझे 20 साल से जानते हैं। क्या मैं ऐसे बोल सकता हूं? मैं अपने काम पर नहीं जा पा रहा हूं।’
Allu Arjun ने दुर्घटना पर जताया दुख
View this post on Instagram
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने दावा करते हुए कहा कि वह चाहते हुए भी अभी तक अपनी फिल्म थिएटर में नहीं देख सके हैं क्योंकि यह उनकी 3 साल की मेहनत है। उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत दुख है कि मेरी मौजूदगी में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। मेरे खिलाफ झुठे आरोप लगाए जा रहे हैं जिससे मुझे दुख होता है। जब मैं थिएटर गया तो मैं गैर जिम्मेदार नहीं था, 20 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ।’
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने क्लीयर किया कि पुलिस की परमिशन के बिना वह थिएटर में गए थे यह झूठ है। एक्टर ने कहा, कोई रोड शो नहीं था। मैं सिर्फ अपने फैंस के सामने हाथ हिलाने के लिए कार से बाहर निकला था। मुझे उम्मीद थी कि वह मेरी कार जाने देंगे। एक्टर ने स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्हें थिएटर में कोई पुलिस नहीं मिली थी, न पुलिस ने उन्हें जाने को कहा था। वह सिर्फ इसलिए वहां से गए थे क्योंकि उन्हें भीड़भाड़ को लेकर चेतावनी दी गई थी।
क्या मैं पिता नहीं हूं – Allu Arjun
View this post on Instagram
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने यह भी कहा कि जो हुआ उसका पता उन्हें अगले दिन चला था। मेरी वाइफ और बच्चे साथ थे। अगर मुझे पता होता तो क्या मैं जाते वक्त अपने बच्चों को साथ नहीं लेकर जाता? मैं सिर्फ वाइफ के साथ गया था। मैं अपने बच्चों से प्यार करता हूं। मैं किसी और बच्चे के साथ ऐसा नहीं करूंगा। मेरा भी एक बच्चा है, जो पीड़ित की उम्र का है। क्या मैं पिता नहीं हूं? क्या मैं समझ नहीं सकता कि पिता को कैसा महसूस होता है? आपको बता दें कि भगदड़ में घायल बच्चा अभी कोमा में है और अस्पताल में एडमिट है।
बता दें कि तेलंगाना विधानसभा में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पर आरोप लगाते हुए कहा गया था कि वह फिल्म देखने थिएटर गए थे। उन्हें घटना के समय जानकारी दी गई। पुलिस ने उन्हें बताया कि भगदड़ मची थी और दो बच्चे गिर गए है, महिला मर गई है। फिल्म स्टार ने उनकी तरफ देखा, स्माइल की और कहा, ‘अब फिल्म हिट होगी।’
ये भी पढ़ें: बदनसीब हैं इंडस्ट्री की ये हसीनाएँ, 2 शादियों के बाद भी पति के सुख को रही हैं तरस