Amaal-Malik-Ke-Bigade-Bol-Tanya-Mittal-Per-Diya-Vivadit-Bayan-Video-Hua-Viral

Amaal Malik: बॉलीवुड स्टार सलमान खान का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में आए दिन नए झगड़े और विवाद सामने आ रहे हैं। अब बिग बॉस हाउस से फेमस सिंगर अमाल मलिक (Amaal Malik) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इस वायरल वीडियो में अमाल अपनी को कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के बारे में आपत्तिजनक बातें कहते नजर आ रहे है। जिसके चलते फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे है। तो आइए जानते है आखिर क्या है पूरा माजरा….

Amaal Malik के बिगड़े बोल

Amaal Malik
Amaal Malik

सोशल मीडिया पर अमाल मलिक (Amaal Malik) का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह अपने दोस्त शहबाज बादेशा के साथ अपनी को कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की बुराई करते नजर आ रहे है। वायरल वीडियो में अमाल तान्या के लिए कहते है कि,”बनावटी इंसान, यहीं पर इसको करेंगे, कुत्ता बना देंगे। हम बहुत डेंजर लोग है भाई, घर के बाहर भी पकड़ लेंगे।” अमाल के इस बयान से साफ झलकता है कि उनके और तान्या मित्तल के बीच रिश्ते अब काफी खराब हो चुके है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शहबाज भी अमाल की बातों से सहमति जता रहे है, और बोल रहे है कि “इसको ज्यादा घमंड है पैसों का, छोड़ हमें क्या।” जिसके जवाब में अमाल बोल रहे है,”हटा दिया दिल से।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 की स्क्रिप्ट हुई वायरल! गौरव खन्ना होंगे विनर? तो ये 4 कॉन्टेस्टेंट बनेंगे टॉप 5

फैंस का फूटा गुस्सा

सोशल मीडिया पर अमाल मलिक (Amaal Malik) के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। तान्या मित्तल के खिलाफ अमाल मलिक और शहबाज की बातें सुनकर दर्शक जमकर नाराजगी जता रहे है और खरी खोटी सुना रहे है। एक यूजर ने लिखा,”अमाल मलिक इस सीजन का सबसे घटिया कंटेस्टेंट है, मेकर्स नेपोटिज्म और बायस की वजह से अहर हफ्ते इसे बचा रहे है।” तो वही दूसरे यूजर ने लिखा कि, “क्या लैंग्वेज है ये! अगर हिम्मत है तो उसके मुंह पर बोलो, रजाई में छिप कर क्यों बोल रहे हो?”अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बढ़ते विवाद पर शो के मेकर्स और सलमान खान की क्या प्रतिक्रिया रहती है।

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना की नेटवर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे आप, क्रिकेट से लेकर ब्रांड्स तक बरस रहे हैं करोड़ों रुपये

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...