मुंबई: एशिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल अंबानी परिवार (Ambani family) अक्सर अपने महंगे शौक और लग्जीरियस लाइफ को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। लेकिन समय-समय पर अंबानी परिवार से जुड़े राज भी सामने आते रहते हैं। इसी बीच अब एक और सीक्रेट से पर्दा उठा है। दरअसल, इस बार अंबानी परिवार की बहु को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है।
इस एक्टर के प्यार में पागल थी अंबानी परिवार की बहु
आपको बता दें कि, बॉलीवुड और बिजनेस इंडस्ट्री के बीच काफी पुराना रिश्ता चला आ रहा है। कई एक्ट्रेस बिजनेस मैन को अपना हमसफर चुन चुकी है तो वहीं कई व्यापारी भी फिल्म जगत की हसीनाओं को अपना जीवनसाथी बना चुकी है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है अंबानी परिवार (Ambani family) की बुह के बारें में जो बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना को अपना दिल दे बैठी थी। इतना ही नहीं वह उनसे शादी भी करना चाहती थी।
इस वजह से नहीं हो पाई शादी
गौरतलब है कि, धीरूभाई अंबानी के बड़े बेटे अनिल अंबानी की बीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना अंबानी शादी के पहले अभिनेता राजेश खन्ना के प्यार में पागल थी और उनसे शादी भी करना चाहती थी। जानकारी के मुताबिक, टीना अम्बानी और राजेश खन्ना एक-दूसरे से काफी प्यार करते थे लेकिन दोनो चाहकर भी एक नही हो पाए। आपको बता दे कि राजेश खन्ना पहले से ही शादी-शुदा थे जिसके चलते यह प्रेम कहानी ज्यादा समय तक नही चली और टीना अम्बानी ने यह सोच लिया कि इस रिश्ते का कोई भी भविष्य नही है और राजेश खन्ना से दूरिया बना ली। यही कारण है कि टीना अंबनै और राजेश खन्ना की शादी नही हो पाई।