Ameesha Patel: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों अपनी बेबाक राय और खुलासों को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में शामिल होकर उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिसने सभी को चौंका दिया.
अमीषा ने बताया कि वह बचपन से ही हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज़ की दीवानी रही हैं. उनका कहना है कि टॉम क्रूज़ उनके ड्रीम मैन हैं और उनके लिए वह किसी भी हद तक जा सकती हैं.
प्रिंसिपल भी छोड़ने को तैयार

अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने बातचीत के दौरान कहा कि टॉम क्रूज़ के लिए वह अपने सारे प्रिंसिपल और नियम भी छोड़ सकती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कभी मौका मिला तो वह उनके लिए हर चीज़ कुर्बान करने को तैयार होंगी. अमीषा ने टॉम क्रूज़ की एक्टिंग, उनकी पर्सनैलिटी और उनकी स्टाइल की जमकर तारीफ की.
Also read…फटी हुई टीशर्ट पहन कर ट्रोल हुई हुमा कुरैशी, लेकिन कीमत इतनी की मिल सकता है एक iPhone
वन नाइट स्टैंड पर किया बड़ा बयान

बातचीत के दौरान जब अमीषा पटेल (Ameesha Patel) से पूछा गया कि क्या वह टॉम क्रूज़ के साथ कुछ खास करना चाहेंगी तो उन्होंने बेझिझक कहा कि वह उनके साथ वन नाइट स्टैंड भी कर सकती हैं. अमीषा का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है. कई लोग उनके इस बोल्ड कन्फेशन को ‘बेबाकी’ मान रहे हैं तो कुछ इसे विवादित बयान कह रहे हैं.
फैन्स और सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया
अमीषा पटेल (Ameesha Patel) का यह खुलासा सामने आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कुछ यूजर्स ने उनकी ईमानदारी की तारीफ की और कहा कि यह उनकी सच्चाई और दिल से बोलने की आदत को दिखाता है. वहीं, कुछ लोगों ने इसे केवल पब्लिसिटी स्टंट करार दिया.
करियर की नई उड़ान में अमीषा
बता दें कि अमीषा पटेल (Ameesha Patel) हाल ही में फिल्म गदर 2 की सफलता के बाद एक बार फिर चर्चा में आईं थीं. लंबे समय बाद उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी की और दर्शकों का प्यार हासिल किया. अब उनका यह खुलासा उनके निजी जीवन को लेकर एक बार फिर उन्हें लाइमलाइट में ले आया है।