Abhishek Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इन दिनों वह अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच वह शूजीत सरकार की फिल्म आई वांट टू टॉक के प्रमोशन में बिजी हैं और हाल ही में वह केबीसी 16 के मंच पर पहुंचे।
जहां बिग बी और जूनियर बच्चन ने जमकर मस्ती की और फिल्म को लेकर काफी बातें की। इस दौरान अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी बेटी आराध्या बच्चन के बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल नजर आए।
अपनी फिल्म को लेकर बोले Abhishek Bachchan
View this post on Instagram
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने कौन बनेगा करोड़पति 6 के सेट पर अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ जमकर मस्ती मजाक किया और अपनी फिल्म आई वांट टू टॉक के बारे में बात करते हुए बेटी आराध्या को लेकर भी बात की। बता दें कि उनकी ये फिल्म एक सिंगल पिता की इमोशनल जर्नी को दिखाती है, जो अपनी बेटी के साथ अपने रिश्ते में मुश्किलों का सामना करता है। अभिषेक बताते हैं कि वे अपने किरदार अर्जुन सेन की अपनी बेटी के लिए पूरी कमिटमेंट से जुड़ते हैं। खासकर उस वादे से जिसमें अर्जुन अपनी बेटी को ये भरोसा दिलाता है कि वो हमेशा उसके साथ रहेगा।
आराध्या को लेकर इमोशनल हुए Abhishek Bachchan
View this post on Instagram
केबीसी 16 में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंंचे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपनी बेटी आराध्या को लेकर भी दिल छूने वाली बात कही। एक्टर ने कहा, आराध्या मेरी बेटी है और शूजीत दा के पास भी दो बेटियां हैं। हम सभी गर्ल डेड हैं। हम इस इमोशन को अच्छे से समझते हैं। इसके साथ कि अभिषेक ने कहा कि जिस तरह से फिल्म में उनका किरदार अपनी बेटी से कुछ वादे करता है ठीक उसी तरह वो भी आराध्या की शादी में डांस करना चाहते हैं। बता दें कि अभिषेक का ये बयान तब आया जब उनके और ऐश्वर्या के तलाक की खबरें जोरों पर है। हालांकि इन खबरों को लेकर अभी तक अभिषेक या ऐश्वर्या ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
Abhishek Bachchan की फिल्म हुई रिलीज
View this post on Instagram
वहीं 21 नवंबर को अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इन अफवाहों का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक कोई चीज सच न हो तब तक उसे झूठ ही माना जाना चाहिए। इस बीच अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म आई वांट टू टॉक की बात करें तो ये फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर भी स्ट्रीम की जा सकती है। हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है।