Amidst-Divorce-Rumours-Jaya-Bachchans-Old-Statement-Surfaced-Daughter-In-Law-Said-About-Aishwarya-Rai-It-Feels-Good-That-She-Stands-Behind-And-Listens

Aishwarya Rai: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता है। दोनों ने 2007 में शादी की थी और 2011 में बेटी आराध्या का वेलकम किया। पिछले काफी समय से ऐश और अभिषेक के बीच अनबन की खबरें छाई हुई हैं। अनंत-राधिका की शादी में भी दोनों को अलग-अलग स्पॉट किया गया था। कहा जा रहा है कि जल्द दोनों तलाक लेने जा रहे हैं। इस बीच जया बच्चन का एक इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है जिसमें वह बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के बारे में बोलती हुई नजर आ रही है।

Aishwarya Rai को लेकर जया बच्चन ने कही थी ये बात

Aishwarya Rai-Jaya Bachchan
Aishwarya Rai-Jaya Bachchan

जया बच्चन ने अभिषेक की शादी के बाद कई इंटरव्यूज में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लेकर बात की थी। जिसमें से उनका एक स्टेटमेंट काफी वायरल हो रहा है। जया ने कहा था कि अच्छा लगता है जब ऐश्वर्या पीछे खड़ी रहकर सुनती हैं। बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में अभिषेक ने तलाक वाला पोस्ट लाइक किया था। जिसे लेकर इन अफवाहों ने जोर पकड़ लिया था। अब इसी वजह से एक बार फिर उनसे जुड़े पुराने इंटरव्यूज और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं।

Aishwarya Rai के बिहेवियर को लेकर बोली जया बच्चन

Aishwarya Rai-Jaya Bachchan
Aishwarya Rai-Jaya Bachchan

ऐश्वर्या – अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो उस दौरान का है जब जया कॉफी विद करण के शो में पहुंची थीं। इसी दौरान बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के बारे में बात करते हुए जया ने बताया था कि कैसे ऐश्वर्या परिवार में घुल गई हैं। उन्होंने ऐश के नेचर और बिहेवियर की भी तारीफ की थी। जया से जब पूछा गया तो उन्होंने बहू की तारीफ में कहा, वह काफी शांत और अच्छी हैं। वह परिवार में हर सदस्य का बहुत ध्यान भी रखती हैं। रिश्तों की उसे काफी अच्छी समझ है। वह कितनी बड़ी स्टार हैं लेकिन जब हम साथ में होते हैं तो मैंने उन्हें खुद को पुश करते हुए नहीं देखा है।

VIDEO: पहले LIVE मैच में दी गहरी चोट, फिर मरहम लगाने पहुंचे किरोन पोलार्ड, घटना देख फैंस भी हुए हैरान

पीछे खड़ी रहती है Aishwarya Rai – जया बच्चन

Aishwarya Rai-Jaya Bachchan-Abhishek Bachchan
Aishwarya Rai-Jaya Bachchan-Abhishek Bachchan

जया बच्चन ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि मुझे उनकी वही क्वालिटी पसंद है। वह पीछे खड़ी रहती हैं और शांत रहती हैं, और सबसे अच्छी बात वह आसानी से हर माहौल में फिट हो जाती हैं। मगर अब काफी समय से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपनी सास के साथ भी नजर नहीं आतीं। ऐश्वर्या के अभिषेक संग रिश्ते के साथ-साथ सास जया बच्चन संग भी खराब रिश्ते को लेकर चर्चा है। कहा तो ये भी जा रहा है कि जया बच्चन के साथ अनबन की वजह से ही ऐश्वर्या ने बच्चन परिवार छोड़ दिया है और अपनी मां के घर रह रही हैं।

ये भी पढ़ें: एल्विश यादव पर आग बबूला हुई पायल मलिक, पति अरमान के लिए दे डाली धमकी, बोलीं – दुश्मनी पर आई तो…

"