Amitabh Bachchan: चर्चित क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का आगाज हो चुका है, हर बार की तरह इस बार भी ये शो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बतौर होस्ट इस शो में एक बार फिर चार चांद लगाते हुए नजर आ रहे हैं। लेटेस्ट एपीसोड़ में अमिताभ बच्चन एक कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करते हुए दिखे। इस दौरन उन्होंने शादी शुदा कपल्स को एक बड़ी सलाह दे डाली। अमिताभ बच्चन का ये बयान ऐसे समय में आया है जब चारों ओर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच तलाक की खबरें जोरों पर हैं। आईए जानते हैं कि आखिर कपल्स को अमिताभ बच्चन ने क्या सलाह दी।
Amitabh Bachchan ने दी गजब की सलाह
हाल ही में “कौन बनेगा करोड़पति” के सीजन 16 के एक एपिसोड में, बतौर होस्ट बिग बी (Amitabh Bachchan) ने सभी विवाहित जोड़ों के लिए एक खास लव एडवाइस दी डाली। दरअसल इस एपिसोड में दीपाली सोनी नाम की एक कंटेस्टेंट अमिताब बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठी थीं। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने उनसे उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा। इस पर दीपाली सोनी के पति ने बताया कि परिवार की सहमति से उनकी अरैंज मैरिज हुई थी, लेकिन जल्द ही दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और अब वो पिछले 25 सालों से एक साथ हैं। सोनी के पति ने यह भी बताया कि वो दोनों जहां भी एक साथ जाते हैं, अक्सर रील बनाते हैं।
जहां भी जाएं एक रील बना दीजिएगा- Amitabh Bachchan
“कौन बनेगा करोड़पति” के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दीपाली सोनी और उनके पति की लव स्टोरी सुनने के बाद शादीशुदा जोड़ों को एक मजेदार सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह एक शानदार विचार है, इस दौरान उन्होंने सभी पति-पत्नी को सलाह दी कि जहां भी घूमने जाएं, एक रील जरूर बनाएं। अमिताभ ने कहा, “भैया, जितने भी पति-पत्नी हैं, जहां भी घूमने जाएं, एक रील बना दीजिए”। आपको बता दें कि अमिताभ ने ये सलाह ऐसे समय दी है जब उनके बेटे अभिषेक बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय की शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों की अफवाहें सुर्खियों में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अभिषेक तलाक की अफवाहों पर बात करते हुए नजर आए थे।
अभिषेक बच्चन ने दिखाई अपनी वेडिंग रिंग
15 अगस्त के नाम से बनी थी एक फिल्म, आजादी और देशभक्ति से दूर-दूर तक नहीं था कोई लेना-देना