Amidst-The-News-Of-Divorce-Of-Daughter-In-Law-And-Son-Amitabh-Bachchan-Remembered-The-Days-Of-Struggle-Said-400-Rupees-Salary-8-People-In-The-Same-Room

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन में नजर आ रहे हैं। केबीसी में हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट अक्सर बिग बी के साथ दिलचस्प बातें शेयर करते हैं। हाल ही में केबीसी 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है। उन्होंने बताया कि कैसे वो एक छोटे से कमरे में आठ लोगों के साथ रहते थे। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें जमीन पर भी सोना पड़ता था।

Amitabh Bachchan को याद आए स्ट्रगल के दिन

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

हाल ही में केबीसी 16 के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट कृष्णा सेलुकर के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक पर्सनल स्टोरी शेयर की। बिग बी ने कृष्णा से पूछा कि वो क्या करते हैं। इस पर कृष्णा ने जवाब दिया कि वो महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC) की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान कृष्णा ने बताया कि कैसे पुणे में वो एक कमरे में 8 लोगों के साथ रहते हैं। कृष्णा की बात सुनकर अमिताभ बच्चन को अपने स्ट्रगल के दिनों की याद आ गई। उन्होंने बताया कि कैसे एक वक्त था जब वो भी एक कमरे में आठ लोगों के साथ रहते थे।

8 लोगों के साथ रहते थे Amitabh Bachchan

 Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कृष्णआ का जवाब सुनकर कहा, 8 लोग एक कमरे में? “8 से हमें इतनी ज्यादा हैरानी नहीं है। हम जब अपने कॉलेज से पढ़ाई करके निकले तो नौकरी ढूंढने निकले, तो हम कोलकात गए। वहां, किसी तरह से नौकरी मिल गई। 400 रुपये महीने के। वहां पर भी सर हम जहां रह रहे थे ना, 8 लोग एक कमरे में थे।” बिग बी ने बताया उस स्ट्रगल में भी मजा आता था। उन्होंने कहा, “बहुत मजा आता था। थे हम लोग 8, पलंग थे दो। जमीन पर सोना पड़ता था। लेकिन फिर भी बेहद खुश रहा करते थे। आपस में झगड़ा होता था आज इधर सोएंगे, कौन पलंग पर सोएगा, कौन बिस्तर पर सोएगा।”

बेटे-बहू के तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में है बिग बी

 Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार नाग अश्विन द्वारा निर्देशित कल्कि 2898 AD में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण नजर आए थे। फिल्म हिट साबित हुई थी। वहीं इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरों को लेकर पूरा बच्चन परिवार लाइमलाइट में बना हुआ है। कहा जा रहा है कि जल्द ही दोनों का तलाक हो सकता है। हालांकि अभी इसे लेकर ना तो ऐश्वर्या और अभिषेक का और ना ही बच्चन परिवार के सदस्य का बयान सामने आया है।

ये भी पढ़ें: इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ फिल्माया गया था सबसे लंबा रेप सीन, दरिंदगी देख कांप उठी थी लोगों की रूह

विराट कोहली से पंगा लेने वाले खिलाड़ी का IPL से हुक्का-पानी बंद, पानी के भाव भी नहीं लेगी कोई फ्रेंचाईजी