Aishwarya Rai: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पिछले काफी समय से उनके अभिषेक के साथ अनबन की खबरें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही दोनों का तलाक होने वाला है। हालांकि अभी तक इस पर किसी की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
अभिषेक और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) कहीं भी साथ में नजर नहीं आते है। एक्ट्रेस को हमेशा उनकी बेटी आराध्या के साथ स्पॉट किया जाता है। कुछ समय पहले ऐश्वर्या अपनी वेडिंग रिंग के बिना नजर आई थीं। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर फैंस को एक हिट दिया है।
Aishwarya Rai का वीडियो हुआ वायरल
View this post on Instagram
बता दें कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बीते साल की तरह इस बार भी पेरिस फैशन वीक के रेड कार्पेट पर तूफान लाने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस पेरिस फेशन वीक में शामिल होने के लिए बेटी आराध्या के साथ वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं। जहां से ऐश्वर्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस काले पैंट के साथ लंबे कोट में नजर आ रही हैं। वहीं आराध्या गुलाबी रंग की स्वेटशर्ट और डेनिम में बेहद प्यारी लग रही थी। इस बीच ये देखना दिलचस्प था कि ऐश्वर्या राय ने अभिषेक संग तलाक की खबरों के बीच अपनी वी शेप वाली वेडिंग रिंग पहनी हुई थी।
Aishwarya Rai ने पहनी शादी की अंगूठी
It’s good too see slim figured models..than this…🤐 #AishwaryaRai https://t.co/IScqgQ7twy
— Zebra111 (@Zebra1111248755) September 22, 2024
इवेंट में पहुंची ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की शादी की अंगूठी ने सबका ध्यान खींचा। जिसे देखकर नेटिजन्स सोच रहे हैं कि क्या ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच सबकुछ ठीक है, क्योंकि एक्ट्रेस के हाथ की अंगूठी ने उनके पैच-अप की खबरों को हवा दे दी है। इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा – तो उनका तलाक नहीं हुआ है बल्कि वे सिर्फ लड़ रहे हैं? मुझे उम्मीद है कि यहा मामला होगा और सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा।
ऐश्वर्या राय-अभिषेक के तलाक की खबरें
बता दें कि पिछले काफी समय से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के बीच तलाक की खबरें आ रही हैं। ये खबरें तब और ज्यादा बढ़ गई थीं जब अनंत-राधिका की शादी में अभिषेक पूरे बच्चन परिवार के साथ पहुंचे थे तो वहीं ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं। उसके बाद अभिषेक ने सोशल मीडिया पर तलाक को लेकर एक पोस्ट भी लाइक किया था, जिसके बाद उनके तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया था।
ये भी पढ़ें: रातोंरात चमकी थी किस्मत, बॉलीवुड में मिली एंट्री, पर शोहरत को संभाल नहीं पाईं रानू मंडल, अब इस हाल में जी रही जिंदगी