Amidst The News Of Divorce, Yuzvendra Chahal Shared His Pain With Fans

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी कोरियोग्राफर पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की अटकलें इन दिनों सुर्खियों में है। आपको बता दें, चहल ने अपने इंस्टाग्राम से धनश्री के साथ सभी फोटोज डिलीट कर दी है। साथ ही कपल ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। जिसके बाद से ही दोनों की तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया हैं।

हालांकि तलाक को लेकर दोनों की ओर से अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया गया है। इन सब के बीच युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)  ने नई इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर फैंस के साथ अपना दुख बांटा है।

Yuzvendra Chahal ने फैंस के साथ बांटा दुख

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

दअरसल, तलाक की खबरों के बीच स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की नई इंस्टाग्राम स्टोरी सामने आई है। यूजी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा कि “खामोशी उन सभी के लिए सबसे गहरी आवाज है, जो इसे शोर से उठकर सुन सकती हैं। आपको बता दें, चहल और धनश्री इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर चुके हैं। यहां तक की चहल ने तो धनश्री वर्मा के साथ की अपनी सभी तस्वीरों को भी हटा दिया था। हालांकि धनश्री वर्मा के अकाउंट पर अभी भी दोनों की तस्वीरें हैं।

यह भी पढ़ें: कौन है प्रतिक उतेकर, जिसकी वजह से युजवेंद्र चहल और धनक्षी वर्मा का रिश्ता पहुंचा तलाक तक?

लगातार क्रिप्टिक पोस्ट कर रहे चहल

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

आपको बता दें, तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लगातार कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है। चहल ने इससे पहले शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरी में एक और मैसेज शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कड़ी मेहनत लोगों के चरित्र को उजागर करती है। आप अपनी यात्रा जानते हैं। आप अपना दर्द जानते हैं। आप जानते हैं कि आप यहां तक पहुंचने के लिए क्या-क्या किया है। दुनिया जानती है। आप सीना तान कर खड़े हैं। आपने अपने माता-पिता को गौरवान्वित करने के लिए अपने पसीने से काम किया है। हमेशा एक गौरवान्वित बेटे की तरह सीना तान कर खड़े रहो।’

चार साल पहले रचाई थी शादी

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

दिग्गज स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा ने दिसंबर, 2020 में एक दूसरे से शादी रचाई थी। आपको बता दें, कोविड काल के दौरान चहल को डांस सीखना था और इसी के लिए उन्होंने धनश्री से संपर्क किया था। डांस सीखते-सीखते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी, जिसके बाद दोनों ने शादी रचा लीं। लेकिन अब शादी के चार साल बाद ये कपल अलग होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: क्या शादी से पहले ही युजवेंद्र चहल को धोखा दे रही थी धनश्री वर्मा? दुनिया के सामने आई बड़ी सच्चाई