Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि ऐश्वर्या राय की बच्चन परिवार के साथ अनबन चल रही है और अभिषेक के साथ भी रिश्ता ठीक नहीं है जिसका सबूत अनंत और राधिका की शादी में सामने आ चुका है। कहा जा रहा है कि जल्द ही दोनों का तलाक होने वाला है। इस बीच अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के कुछ पुराने वीडियोज भी तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Abhishek Bachchan का इंटरव्यू हुआ वायरल
हाल ही में इंटरनेट पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह करीना कपूर को लेकर एक बड़ा बयान देते नजर आ रहे हैं। बता दें अभिषेक और करीना ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म रिफ्यूजी में साथ काम कर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म की शूटिंग को करने में अभिषेक और करीना को काफी मुश्किलों में सामना करना पड़ा था। कहा जाता है अभिषेक के साथ रोमांटिक सीन को लेकर करीना का काफी परेशानी हो रही थी क्योंकि वह उन्हें अपना भाई मानती थीं। दरअसल उस समय करीना की बहन करिश्मा की अभिषेक से शादी होने वाली थी लेकिन ये शादी नहीं हो पाई थी।
इस एक्ट्रेस ने मुझे बर्बाद कर दिया – Abhishek Bachchan
एक बार सिमी ग्रेवाल के शो में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने करीना कपूर की जमकर तारीफ की थी और कहा था – उस सीन में मुझे बर्बाद करने के लिए मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगा क्योंकि मुझे याद है कि तुमने मुझसे जो पहली बात कही थी वह यह थी कि एबी, ये हमारा साथ में पहला रोमांटिक सीन है, और मैं तुमसे कैसे प्यार कर सकती हूं। तुम मेरे भाई जैसे हो। क्योंकि अभिषेक की शादी करिश्मा से होने वाली थी। हालांकि इस शादी के ना होने के बाद उनके रिश्ते में बदलाव आया। करीना ने राजीव मसंद से कहा था – मैंने हमेशा कहा है कि अभिषेक पहले एक्टर हैं जिनके साथ मैंने अपना पहला काम किया।
Abhishek Bachchan के लिए इस एक्ट्रेस के दिल में खास जगह
करीना कपूर ने कहा था – अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) मेरे दिल में एक बहुत ही खास जगह रखते हैं जिसे कोई भी एक्टर और कोई भी व्यक्ति कभी नहीं ले सकता। जब मैं उन्हें देखती हूं, तो मैं उन्हें गर्व, खुशी और प्रसन्नता के साथ देखती हूं। यह दुखद है कि चीजें खराब हो गई हैं। करीना ने कहा था कि अगर अभिषेक बच्चन कभी उनके साथ काम करने से मना करते हैं, तो वह समझ जाएंगी कि वह किस बात से इंकार कर रहे हैं और लोगों को इसका सम्मान करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा को आई एक्स हसबैंड की याद, अरबाज के बर्थडे पर किया ये काम….