Amitabh Bachchan Breaks His Silence On Pahalgam Attack
Amitabh Bachchan breaks his silence on Pahalgam attack

Amitabh Bachchan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को जिस क्रूरता से आतंकवादियों ने 26 लोगों की जान ले ली, उससे पूरा देश गुस्से से भर गया. भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए इस हमले का बदला लिया और पाकिस्तान तथा पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया. एक तरफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीयों का उत्साह चरम पर है, वहीं दूसरी तरफ 19 दिनों तक खामोश रहने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है.

Amitabh Bachchan ने तोड़ी चुप्पी

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार यानी 10 मई को युद्ध विराम की घोषणा की गई थी. भारत ने 22 अप्रैल को पाकिस्तान में घुसकर हुए आतंकी हमले का बदला लिया था. वहां कई आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए गए थे. दोनों देशों के बीच चल रही तनातनी के बीच अमिताभ बच्चन भी चर्चा में रहे. जहां एक तरफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारतीयों का उत्साह चरम पर था, वहीं दूसरी तरफ बिग बी खामोश रहे. 7 मई से ही लोग लगातार उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे थे और उनसे अनुरोध कर रहे थे कि अब कुछ बोलें। लेकिन वे खाली ट्वीट करते रहे. लगातार ट्रोल होने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 19 दिन बाद एक्स पर एक लंबी पोस्ट लिखी। जिसमें उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपने पिता की एक कविता लिखी। “तुम कभी रुकोगे नहीं, तुम कभी पीछे नहीं हटोगे, तुम कभी झुकोगे नहीं… शपथ लो, शपथ लो, शपथ लो। अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ”.

Also read…IPL 2025 स्थगित होने से BCCI को लगी करोड़ों की चपत, हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहा है नुकसान

19 दिन बाद Amitabh Bachchan ने क्या लिखा?

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

22 अप्रैल को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आखिरी बार एक्स पर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था- खामोश एक्स क्रोमोसोम। दिमाग ने फैसला कर लिया है। जिसके बाद से वो सिर्फ नंबर लिखकर खाली पोस्ट शेयर करते थे। लेकिन लगातार ट्रोलिंग के बाद अमिताभ बच्चन को अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ी। अब उन्होंने एक पोस्ट लिखा-

“T 5375- छुट्टियां मनाते समय, राक्षस ने निर्दोष जोड़े को बाहर खींच लिया, पति को नग्न कर दिया और अपना कर्तव्य पूरा करने के बाद, उसे गोली मारना शुरू कर दिया। पत्नी द्वारा घुटनों पर गिरकर उससे अपने पति को न मारने का अनुरोध करने के बाद भी. उस कायर राक्षस ने उसके पति को बेरहमी से गोली मार दी और पत्नी को विधवा बना दिया।” वह आगे लिखता है कि- जब पत्नी ने कहा “मुझे भी मार दो” तो राक्षस ने कहा नहीं तुम जाकर बताओ “।”

बिग बी को आई पिता की याद

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि- बेटी की मनःस्थिति पर उन्हें पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आ गई- मानो, वो बेटी “”के पास गई और बोली- “चिता की राख है, दुनिया मांग रही सिंदूर”.तो “. ” ने सिंदूर दिया। ऑपरेशन सिंदूर!!! अंत में वे लिखते हैं- जय हिंद, जय हिंद की सेना। तुम कभी रुकोगे नहीं, तुम कभी पीछे नहीं हटोगे, तुम कभी झुकोगे नहीं… शपथ लो, शपथ लो, शपथ लो। अग्नि पथ! अग्नि पथ! अग्नि पथ”.

 Amitabh Bachchan पर लोग क्यों नाराज़ हैं?

इस पोस्ट के बाद भी लोगों ने बिग बी को खूब ट्रोल किया। वे लिखते हैं कि आपका एक्स हैक हुआ है या नहीं। फिर दूसरे लिखते हैं- सर, अब बात खत्म हो गई, आप कौन सी कसम याद दिला रहे हैं? फिर कोई कहता है- “आपने आने में बहुत देर कर दी सर”.

Also Read…4 घंटे भी अपनी जुबान पर न टिक सका पाकिस्तान, LOC समेत कई सीमावर्ती इलाकों में तोड़ा सीजफायर