नई दिल्ली: अक्सर हम फिल्मों में किसी चाइल्ड आर्टिस्ट को किसी बड़े एक्टर या एक्ट्रेसेज के बचपन का किरदार निभाते देखते हैं। हालांकि ऐसा पहले की फिल्मों ज्यादा देखने को मिलता था। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट के बारें में बताने जा रहे है जिन्होंने सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बचपन का किरदार निभाया है। इस आर्टिकल में जानेंगे आज वो बच्चा कहां है और क्या करता है।
ये बच्चा निभाता था अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल
आज हम आपको उस बच्चे के बारें में बताने जा रहे है जिसने 80-90 के दशक में अमिताभ बच्चन की आई फिल्म अमर अकबर एंथोनी और कुली में अमिताभ के बचपन का रोल निभाया था। इस चाइल्ड आर्टिस्ट का नाम मास्टर रवि है। इन्होंने साल 1976 में आई फिल्म फकीरा से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू किया। हालांकि इन्होंने अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभा कर बहुत लोकप्रियता हासिल की। उनके किरदार को लोगों के द्वारा बेहद पसंद किया जाता था।
300 से भी ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम
आपको जानकर हैरानी होगी कि, मास्टर रवि ने अपने करियर के दौरान 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं इन्होंने हिंदी फिल्म के अलावा कई और भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाने के बाद रवि ने फिल्मों को अलविदा कह दिया और आज फिल्मों से काफी दूर रहते हैं।
इस क्षेत्र में कमा रहें है नाम
अगर बात करें इनकी निजी जिंदगी के बारें में तो इन्होंने हैदराबाद के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से हॉस्पिटैलिटी और फैसिलिटी एमबीए की डिग्री हासिल की हैं। इसके बाद से ही वह इसी फील्ड में काम कर रहे हैं। आज इस सेक्टर में रवि का बड़ा नाम है। इस फील्ड में उतरने के बाद भी उन्होंने बहुत लोकप्रियता हासिल की है। खबरों की माने तो आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। आज मास्टर रवि का हॉस्पिटली क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम है।