Amitabh-Bachchan-Film-Make-Everone-Cry

Amitabh Bachchan : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनका नाम देश और दुनिया की फिल्म इंडस्ट्री में बड़े अदब से लिया जाता है। उनका रूतबा इतना है कि वह जिस भी फिल्म में काम करते है उसका सुपरहिट होना बनता ही है।

उन्होंने अपने करियर में कईं फ़िल्में कि लेकिन एक ऐसी फिल्म भी कि है जिसे देखकर बच्चा क्या और बड़ा क्या हर कोई आपने आंसू नहीं रोक सकता है। आज हम आपको अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कि ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे है।

Amitabh Bachchan की ये फिल्म थी इमोशनल

Amitabh Bachchan

दरअसल, हम जिस फिल्म कि बात कर रहे हैं उस फिल्म में अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने बच्चे के साथ काम किया है। और हॉरर कॉमेडी कि इस फिल्म में अमिताभ ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। हम बात कर रहे हैं फिल्म भूतनाथ कि। हिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूतनाथ वर्ष 2008 में रिलीज हुई थी।

भूतनाथ विवेक शर्मा द्वारा निर्देशित और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अमन सिद्दीकी, जूही चावला, शाहरुख खान अभिनीत बॉलीवुड हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसकी सफलता के बाद, फिल्म का दूसरा भाग भी रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

क्या थी फिल्म भूतनाथ की कहानी?

Amitabh Bachchan

कहानी अमन शर्मा उर्फ ​​बंकू की है, जो अपने पिता आदित्य और अंजलि के साथ गोवा में एक नए बंगले में रहने लगा है। उसके बाद वहां पर अजीब-अजीब कि चीजें होने लगी थी। फिल्म में भूत बनकर अमिताभ आते हैं। विवेक शर्मा की पहली फिल्म भूतनाथ एक साधारण कहानी है, जिसे अच्छी तरह से बताया गया है और यही वजह है कि यह कामयाब रही। 6 से 60 वर्ष की आयु के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई गई अमिताभ (Amitabh Bachchan) कि भूतनाथ एक ऐसी मान्यता पर आधारित है जो हमें पीढ़ियों से विरासत में मिली है।

फिल्म में अमिताभ के साथ SRK का था कैमिया

Amitabh Bachchan

कुछ बातें स्पष्ट कर दें कि भूतनाथ कोई डरावना अनुभव नहीं है। हालाँकि इसमें कुछ पल ऐसे भी हैं। यह बच्चों की फिल्म है जिसमें भावनाओं का एक मजबूत प्रवाह है। भूतनाथ के सफल होने का एक मुख्य कारण इसकी सही कास्टिंग है। कहानी दो कंधों पर टिकी है अनुभव और कच्ची प्रतिभा। फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को मुख्य भूमिका में लिया था जबकि शाहरुख खान को कैमियो रोल में लिया था।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड में शो पीस बनकर रह गई मशहूर हीरो की बेटी, जिसे टैलेंट के नाम पर आता है सिर्फ जीभ हिलाना