Amitabh-Bachchan-Said-On-Maldives-Dispute-Do-Not-Harm-Our-Self-Reliance
amitabh-bachchan-said-on-maldives-dispute-do-not-harm-our-self-reliance

Maldives: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव और भारत की सरकार आमने-सामने आ गई है और मामला जोर पकड़ता जा रहा है। फिल्म से क्रिकेट जगत तक कई बड़ी हस्तियां इस पर अपनी राय चुके हैं। वहीं अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मालदीव (Maldives) और लक्षद्वीप मामले पर रिएक्ट किया है। बिग बी ने एक्स पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का एक ट्वीट शेयर किया है और अपनी राय दी है।

Maldives विवाद पर आया अमिताभ बच्चन का रिएक्शन

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मालदीव (Maldives) दौरे के बाद वहां के कुछ मंत्रियों ने उनके खिलाफ टिप्पणी की। हालांकि वहां की सरकार ने मामले को काबू किया और मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है। लेकिन अब मालदीव और लक्षद्वीप की खूबसूरती को लेकर बहस शुरू हो गई है। जिसको लेकर देश की कई बड़ी हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि इस विवाद पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने एक्स अकाउंट पर लक्षद्वीप की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने इस द्वीप समूह की काफी तारीफ की।

मालदीव विवाद पर आग बबूला हुए अमिताभ बच्चन, बोले - हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच मत डालिए

वीरेंद्र सहवाग के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा, वीरू पाजी…यह बहुत जरूरी है और हमारी धरती की सही भावना के अनुरूप है…हमारे लोग सबसे अच्छे हैं। मैं लक्षद्वीप और अंडमान गया हूं और वे आश्रर्यजनक रूप से सुंदर जगह हैं। आश्चर्यजनक समुद्र तट और पानी के नीचे का अनुभव है। ‘हम भारत हैं, हम आत्मनिर्भर हैं, हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच मत डालिए, जय हिंद।’ इससे पहले बॉलीवुड के कई सेलेब्स अजय देवगन, अक्षय कुमार, सलमान खान, जॉन अब्राहम सहित कई फिल्मी सितारे इस मालदीव (Maldives) विवाद पर अपनी राय दे चुके हैं।

सहवाग ने कही ये बात

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने मालदीव (Maldives) विवाद पर अपने पोस्ट में कहा, चाहे वो उडुपी के खूबसूरत बीच हो, पोंडी में पैराडाइज बीच, अंडमान में नील और हैवलॉक और हमारे देश भर में कई अन्य खूबसूरत बीच हों, भारत में ऐसे कई अनएक्सप्लोरड जगहें हैं, जिनमें कुछ बुनियादी ढांचे के साथ बहुत कुछ बेहतर किया जा सकता है। “उन्होंने आगे कहा, भारत सभी आपदाओं को अवसर में बदलने के बारे में जानता है। मालदीव के मंत्रियों द्वारा हमारे देश और हमारे प्रधानमंत्री पर ये कटाक्ष भारत के लिए बड़ा अवसर है कि वो बुनियादे ढांचे के साथ इसे टूरिस्ट के लिए आकर्षक बनाए और इकोनॉमी को बढ़ावा दें। प्लीज अपने फेवरेट अनएक्सप्लोरड खूबसूरत जगहों के नाम बताएं।”

ये भी पढ़ें: अजित अगरकर ने दिखाई अपनी दादागिरी, इन 3 दिग्गजों को अफगानिस्तान सीरीज से किया बाहर, अब कभी नहीं देंगे टी20 में मौका

रोहित शर्मा ने जलन के मारे जिस खिलाड़ी को निकाला बाहर, उसके बल्ले से निकली रनों की बाढ़, 30 की उम्र में दोबारा करेगा वापसी

 

"