Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इंडिया के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं। बिग बी का नाम हुरून इंडिया रिच लिस्ट में भी शुमार है। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन चौथे नंबर पर हैं। अब जहां बिग बी की करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. वहीं, हाल ही में खबर सामने आई हैं कि बच्चन परिवार करोड़ों के कर्ज में डूब चुका है। इतना ही नहीं, अमिताभ को अपना मुंबई और जुहू का घर तक बेचना पड़ गया है।
Amitabh Bachchan को कंपनी खोलना पड़ा भारी
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जब अपने करियर के पीक पर थे तब उन्होंने बिजनेस में हाथ आजमाने का फैसला लिया था। उन्होंने अपनी कंपनी एबीसीएएल शुरू की थी। इस कंपनी से बिग बी को शुरुआत में तो सक्सेस मिली थी। एक साल कंपनी के लिए बहुत कामयाबी से भरा रहा था लेकिन दूसरे साल इसका बुरा हाल हो गया था। जिसकी वजह से नुकसान के चलते वो करोड़ों के कर्ज में डूब गए थे। बिग बी दीवालिया हो गए थे।
बिग बी ने मदद लेने से कर दिया था मना
जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 90 करोड़ के कर्ज में डूब गए थे। तब उनकी मदद के लिए धीरूभाई अंबानी आगे आए थे। उन्हें जब बिग बी की कंडीशन के बारे में पता चला था तो उन्होंने अपने छोटे बेटे अनिल अंबानी से कहा था कि- ‘इसका बुरा वक्त है, इसे कुछ पैसे दे दो। ‘ मगर अमिताभ बच्चन ने उनसे मदद लेने से मना कर दिया। उन्होंने कहा था कि वो अपना कर्जा खुद उतारेंगे।
कौन बनेगा करोड़पति से बदले दिन
थोड़े मुश्किल समय के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के दिन तब पलटने शुरू हुए जब उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करना शुरू किया। इस शो को होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन पर एपिसोड के शुरूआत में करीब 25 लाख रुपये लेते थे। जिससे धीरे-धीरे उनका कर्जा उतरना शुरू हुआ और उन्होंने अपना सारा कर्ज उतार दिया था। कौन बनेगा करोड़पति ने अमिताभ बच्चन की जिंदगी सवार दी।
अब तक वो इस शो के 15 सीजन होस्ट कर चुके हैं। सिर्फ सीजन 3 था जो अमिताभ बच्चन ने होस्ट नहीं किया था। उसके बाद से अब तक सारे सीजन वो ही होस्ट कर रहे हैं। आपको बता दें, सीजन 16 में प्रति एपिसोड बिग बी 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।