मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिनके अफेयर्स की चर्चा अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है. लेकिन आज हम आपको 80 के दशक की मशहूर प्रेम कहानी के बारें में बताने जा रहे हैं। जो जुदा होकर भी जुदा नहीं और जुड़कर भी साथ नहीं रहे। हम बात कर रहे है रेखा और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan-Rekha) की। एक समय था जब इन दोनों के रिश्ते की चर्चा हर गली-गलियारें में होती थी लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब अमिताभ बच्चन ने खुद रेखा (Amitabh Bachchan-Rekha) से दूरी बना ली।
आखिरी बार इस फिल्म में साथ आए थे नजर
आपको बता दें कि अमिताभ (Amitabh Bachchan) आज अपने पूरे परिवार के साथ जिंदगी जी रहे हैं। तो वहीं, रेखा (Rekha) आज भी उनके प्यार में अकेली हैं। दोनों ने यूं तो एक साथ कई फिल्मों में साथ काम किया। लेकिन साल 1981 में आई फिल्म ‘सिलसिला’ के बाद ये जोड़ी कभी एक साथ स्क्रीन पर नहीं दिखी। इन दोनों से जुड़े ना जाने कितने किस्से सिनेमा के गलियारों में गूंजते रहते हैं। एक ऐसा ही किस्सा है मुकद्दर का सिकंदर फिल्म से जुड़ा। कहा जाता है कि इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन ने रेखा (Amitabh Bachchan-Rekha) संग काम करने से खुद ही मना कर दिया था और जब ये बात रेखा (Rekha) को पता चली तो वो हैरान हो गई थीं।
इंटरव्यू के दौरान रेखा ने किया बड़ा खुलासा
एक इंटरव्यू के दौरान रेखा (Rekha) ने इस मामले पर बात करते हुए खुद रेखा ने इस बात का खुलासा किया था कि Amitabh Bachchan ने उनके साथ काम करने से हर निर्माता को मना कर दिया था और ये बात रेखा को उन्होंने खुद नहीं बताई थी। हालांकि बाकी लोगों से रेखा को ये पता चल चुका था। रेखा ने जब इस बारे में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से सवाल किया तो उन्होंने चुप्पी साध ली थी और इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था। बस फिर ये हिट जोड़ी हमेशा के लिए जुदा हो गई।
Amitabh Bachchan-Rekha ने पहली बार इस फिल्म में किया था काम
रेखा और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan-Rekha) ने पहली बार दो अनजाने फिल्म में साथ काम किया था। उस वक्त अमिताभ बड़े स्टार बन चुके थे तो वहीं रेखा हिंदी सिनेमा में नई थीं। हालांकि वो साउथ में काफी काम कर चुकी थीं। इस फिल्म में इनकी जोड़ी इतनी हिट हुई कि निर्देशक इन्हें साथ साइन करने लगे। ऐसा करते करते उन्होंने 9 फिल्में साथ की।