Amitabh-Bachchan-Wanted-To-Leave-Bollywood-After-11-Flop-Films-Then-This-Actress-Saved-His-Sinking-Career-And-Created-Angry-Man-Like-This

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन को आज बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है। बिग बी के आज लाखों चाहने वाले हैं। अमिताभ ने अपनी एक्टिंग और मेहनत के दम पर लाखों फैंस के दिल में अपनी जगह बनाई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के करियर में एक दौर ऐसा भी आया था जब उन्होंने 11 फ्लॉप फिल्में दी थीं और वह बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे। लेकिन इस एक्ट्रेस ने बिग बी की डूबती नैया को सहारा दिया और उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा किस्सा।

Amitabh Bachchan ने दी थीं 11 फ्लॉप फिल्में

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

बॉलीवुड के दिग्गज स्क्रीनराइटर सलीम खान ने बताया, एक समय पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लगातार 11 फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा था और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। बॉलीवुड के शहंशाह की डूबती नैया को इंडस्ट्री की एक दिग्गज एक्ट्रेस ने सहारा दिया था जिस वजह से वह रातोंरात स्टार बन गए थे।

जया ने बचाया था Amitabh Bachchan का डूबता करियर

11 फ्लॉप फिल्मों के बाद बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे अमिताभ बच्चन, तब इस एक्ट्रेस ने बचाया था डूबता हुआ करियर और ऐसे बनाया एंग्री मैन...

बॉलीवुड के स्क्रीनराइटर सलीम खान ने खुलासा किया कि उनकी फिल्म जंजीर ने ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के एक्टिंग करियर को नया आयाम दिया था। सलीम खान ने अमिताभ के उस फैेसले का भी जिक्र किया जब बिग बी ने 11 फ्लॉप फिल्में देने के बाद इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था। इसके बावजूद सलीम खान ने उन पर विश्वास किया था और उन्होंने ही जया बच्चन को बिग बी के अपोजिट पर्दे पर रोल करने का सुझाव दिया था क्योंकि बाकी तो एक्टर पर हावी हो जाती थीं। सलीम खान ने खुलासा किया कि वह जया ही थीं, जो अभिताभ के डूबते करियर में तिनके का सहारा बनीं थीं।

“सब के सब बेरोजगार हैं..”, पैट कमिंस ने विराट कोहली के फैंस को लगाई फटकार, बयान सुन लग जाएगी मिर्ची

जया बच्चन ने सलीम खान को किया था राजी

11 फ्लॉप फिल्मों के बाद बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे अमिताभ बच्चन, तब इस एक्ट्रेस ने बचाया था डूबता हुआ करियर और ऐसे बनाया एंग्री मैन...

सलीम खान ने बताया, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) न नए थे और इसमें कोई शक नहीं कि वह एक अच्छे एक्टर भी थे। बिग बी की 11 फिल्में फ्लॉप हुई थीं। उन्होंने पहले ही इंडस्ट्री को छोड़कर जाने का फैसला कर लिया था। उस समय एक्ट्रेस भी छोटे रोल्स नहीं करना चाहती थीं। इस वजह से मैंने फिल्म के लिए जया बच्चन को सजेस्ट किया था। मैंने उन्हें कहानी सुनाई और उन्होंने कहा कि इस मूवी में मेरे लिए कुछ करने को नहीं है। ये वो वक्त था जब कोई भी अमिताभ बच्चन पर पैसे लगाने को तैयार नहीं था। लेकिन सलीम खान ने कहा कि ये अमिताभ बच्चन के लिए है और ये उनके करियर के लिए बड़ा हो सकता है। ऐसे में जया भादुरी यानी कि जया बच्चन और प्राण फिल्म में एक स्टार पावर लेकर आए…ताकि उनके नाम पर फिल्म को डिस्ट्रिब्यूटर्स मिल सकें और ऐसा हुआ भी। फिल्म सुपरहिट रही।

ये भी पढ़ें: ना कोई गाना ना ही इंटरवल, हर मिनट सस्पेंस से भरी थी राजेश खन्ना की ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था बबाल