Amitabh Bachchan: बच्चन परिवार पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। वजह है ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरें। खबरें थीं कि जल्द ही दोनों तलाक ले सकते हैं। लेकिन काफी समय बाद आराध्या के एनुअल फंक्शन में दोनों ने साथ आकर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया। दोनों को साथ देखकर ऐसा लग रहा है कि अब सब कुछ ठीक है।
इस बीच बार-बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की प्रॉपर्टी को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं कि वह अपनी संपत्ति किससे नाम करेंगे, तो चलिए आपको बताते हैं कि बिग बी की करोड़ों की प्रॉपर्टी किसके नाम होगी।
Amitabh Bachchan ने किया संपत्ति का बंटवारा
बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पास 3160 करोड़ रुपये की संपत्ति है। बिग बी ने बताया कि वह अपनी संपत्ति का बंटवारा कैसे करेंगे। उन्होंने बताया कि वह अपनी प्रॉपर्टी अकेले अभिषेक बच्चन को ही नहीं देंगे। बल्कि अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा को भी बराबरी का हिस्सा देंगे।
अमिताभ ने कौन बनेगा करोड़पति शो के दौरान बताया था कि वह जब इस दुनिया से जाएंगे तो उनकी संपत्ति उनके दोनों बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन को बराबर बांटी जाएगी। वह इससे पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करके यह जानकारी दे चुके हैं।
श्वेता को मिलेगा Amitabh Bachchan की संपत्ति में हिस्सा
दरअसल साल 2011 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘मैं एक बात तय कर चुका हूं कि मैं उन दोनों के बीच कोई भी भेदभाव नहीं करूंगा। मेरी मौत के बाद बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन नंदा के बीच जायदाद का आधा-आधा बंटवारा होगा।
इस फैसले में मेरी पत्नी जया भी शामिल हैं। मैंने और जया बच्चन ने ये बात पहले ही तय कर ली थी कि हमारी वसीयत के दो हिस्से होंगे। जो हमारे दोनों बच्चे श्वेता और अभिषेक को बराबर मिलेंगे।’
Amitabh Bachchan ऐश्वर्या को नहीं देंगे फूटी कौड़ी
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आगे कहा, लोग कहते हैं कि बेटियां पराया धन हैं, वो अपने पति के घर चली जाती हैं। लेकिन मेरी नजर में पहले श्वेता हमारी बेटी है और उसके बाद वह किसी के घर की बहू हैं। वहीं बिग बी के इस बयान के बाद चर्चाएं तेज हो गई थी कि वे अपनी संपत्ति में से ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या को एक फूटी कौड़ी नहीं देना चाहते है।
वह अपनी पूरी प्रॉपर्टी बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन नंदा के नाम पर ही करेंगे। बिग बी ने ना तो अपनी संपत्ति में कभी ऐश्वर्या का जिक्र किया है और ना ही कभी अपनी पोती आराध्या बच्चन का।
ये भी पढ़ें: 59 का होने के बाद सलमान खान को सताया मौत का डर! अपनी 2900 करोड़ जायदाद का किया बँटवारा
सीरीज हारने के बाद सुनील गावस्कर ने लगाई विराट कोहली को फटकार, बोले- नाम बड़े और दर्शन छोटे…