Amitabh Bachchan'S Don Director Chandra Barot Passes Away
Amitabh Bachchan's Don director Chandra Barot passes away

Amitabh Bachchan : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पर इन दिनों दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने अपने एक घर के सदस्य जैसे दोस्त को खो दिया है। दोस्त भी ऐसा जिसकी वजह से वह बॉलीवुड में अपनी जगह बना पाए थे।

इतना ही नहीं उसी दोस्त ने उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार बनाया था। आज उनके देहांत से अमिताभ काफी दु:खी है।

Amitabh Bachchan के खास दोस्त चन्द्र बरोट का निधन

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की प्रतिष्ठित फिल्म ‘डॉन’ के निर्देशक चंद्र बरोट का रविवार सुबह 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह पिछले सात वर्षों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। उनके निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

फिल्मी हस्तियों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है। उनकी पत्नी ने उनके निधन की पुष्टि की है।

दोस्त को जाने के बाद अमिताभ ने भी जताया दुःख

https://www.tumblr.com/srbachchan/789580861521707008

मशहूर डायरेक्टर बरोट पिछले 6-7 वर्षों से फेफड़ों की गंभीर समस्या से जूझ रहे थे। बढ़ती उम्र के साथ आने वाली शारीरिक समस्याओं ने उन्हें काफी कमजोर कर दिया था। रविवार सुबह उनका निधन हो गया।

बिग बी अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने निर्देशक को याद करते हुए दुःख जताया है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा कि, ‘शब्दों में बयां करना मुश्किल है। हाँ, हमने साथ काम किया था लेकिन वह एक पारिवारिक मित्र भी थे। मैं बस उनके लिए दुआ कर सकता हूँ।’

बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर किया काम

Amitabh Bachchan

बता दें कि चंद्रा लंबे समय तक मनोज कुमार के सहायक निर्देशक रहे। उन्होंने उनके साथ पूरब और पश्चिम, शोर और रोटी, कपड़ा और मकान में काम किया। रोटी, कपड़ा और मकान की शूटिंग के दौरान उनकी अमिताभ और जीनत से दोस्ती हो गई। इसके बाद उन्होंने उनके साथ ‘डॉन’ में काम किया और अमिताभ (Amitabh Bachchan) आज भी उनके दिल के करीब है।

डॉन फिल्म से संवारा अमिताभ का करियर

Amitabh Bachchan

चंद्रा बरोट ने 1978 में डॉन के साथ निर्देशन में कदम रखा था। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अभिनीत यह फिल्म पहले हफ्ते में फ्लॉप हो गई थी। लेकिन धीरे-धीरे इसने रफ्तार पकड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सूची में शामिल हो गई। इस फिल्म को आज भी लोग पसंद करते है।

यह वह फिल्म थी जिसके बाद अमिताभ (Amitabh Bachchan) के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी और उनका करियर आसमान छू गया था। इस फिल्म की लोकप्रियता के कारण इसके कई रीमेक और सीक्वल बने थे।

यह भी पढ़ें : Amitabh Bachchan ने टीम इंडिया को दी जीत की शुभकामनाएं, लिखी खास कविता – “ऐ नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों….

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...