Amitabh Bachchan ने टीम इंडिया को दी जीत की शुभकामनाएं, लिखी खास कविता - &Quot;ऐ नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों....
Amitabh Bachchan ने टीम इंडिया को दी जीत की शुभकामनाएं, लिखी खास कविता - "ऐ नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों....

22 अक्टूबर से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के मुकाबले की शुरूआत हो जाएगी। वहीं सुपर-12 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा। हालांकि 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। जहां भारत पिछले हार की बदला लेने के लिए मैदान में उतरेंगा तो वहीं पाकिस्तानी टीम एक बार फिर से जीतने की कोशिश करेंगी।

Amitabh Bachchan ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई

दरअसल  पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला दिवाली से ठीक एक दिन पहले है। ऐसे में इंडिया के लिए यह मैच जीतना और ज्यादा अहम हो जाता है। हर भारतवासी को उम्मीद है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत ही विजयी रहेगा। जिसके लिए हर कोई टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना कर रहा है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी अपने अंदाज में  टीम इंडिया को एक खास कविता पढ़कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी है।

बिग बी ने टीम इंडिया के लिए लिखी खास कविता

Amitabh Bachchan ने टीम इंडिया को दी जीत की शुभकामनाएं, लिखी खास कविता - &Quot;ऐ नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों....
Amitabh Bachchan ने टीम इंडिया को दी जीत की शुभकामनाएं, लिखी खास कविता – “ऐ नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों….

बता दें कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने टीम इंडिया को जीत के लिए खास अंदाज में शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सोनी टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पित के सेट से कविता पढ़ी। अब अमिताभ की यह कविता सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। गौरतलब है कि, बिग बी ने अपने कविता में कहा है कि,

 “ऐ नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों, दिखाके जज्बा लहरा दो तिरंगा, इस बार फिर से विश्व कप उठा लो, ऐ नीली जर्सी वालों।”

बहरहाल, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की यह कविता सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस भी उनकी इस कविता की तारीफ करते – करते नहीं थक रहे है और जमकर कविता को शेयर कर रहे है और टीम इंडिया को जीत की शुभकामनाएं दें रहे है।

ऋषभ पंत को रिप्लेस कर सकते हैं दिनेश कार्तिक

Amitabh Bachchan ने टीम इंडिया को दी जीत की शुभकामनाएं, लिखी खास कविता - &Quot;ऐ नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों....
Amitabh Bachchan ने टीम इंडिया को दी जीत की शुभकामनाएं, लिखी खास कविता – “ऐ नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों….

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया में बदलाव होने की उम्मीद की जा रही है। खबरों की माने तो भारतीय टीम में ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को शामिल किया जा सकता है। क्योंकि पंत का हालिया समय में अपनी फॉर्म में नजर नहीं आ रहे है। इसी के चलते टीम में दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है। बता दें कि कार्तिक ने इस मुकाबले में 10 गेंदों पर 20 रन बनाए थे।

 

यह भी पढ़िये :

T20 World Cup 2022: “अगर पाकिस्तान को हरा दिया तो वर्ल्ड कप जीतना तय हैं”, टीम इंडिया की जीत पर Suresh Raina ने दिया बड़ा बयान|

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में Team India को जीता सकता है यह खिलाड़ी, बुमराह की तरह ही करता है घातक गेंदबाजी|

"