Amitabh-Bachchans-Film-Made-Money-At-The-Box-Office-When-It-Was-Re-Released-Created-History-By-Earning-So-Many-Crores

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में बनती हैं। इनमें से कई बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती हैं तो कई एवरेज साबित होती है। वहीं कई फिल्मों के लिए तो फैंस की दीवानगी कुछ ऐसी होती है जिन्हें दोबारा रिलीज किया जाता है। ऐसा ही कुछ रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ के साथ भी हुआ। इस फिल्म ने दोबारा रिलीज होने पर एक महीने में ही 5 करोड़ कमा लिए थे। आज हम आपको बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे उनके फैंस को एक बार फिर से पर्दे पर देखने का मौका मिला था। दोबारा रिलीज होने पर भी फिल्म ने बंपर कमाई की थी।

Amitabh Bachchan की फिल्म दोबारा हुई थी रिलीज

अमिताभ बच्चन की फिल्म ने दोबारा रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कर दी थी पैसों की बरसात, इतने करोड़ कमा कर रच दिया था इतिहास

आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के दोबारा रिलीज होने का ट्रेंड जिस फिल्म के साथ शुरू हुआ था उसने उस समय में भी 10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। ये फिल्म थी शोले। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन स्टारर फिल्म ने पहली बार तो पर्दे पर कमाल किया ही था लेकिन जब इस फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया तो इसने अपना जलवा बरकरार रखा। अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को 3डी वर्जन में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया गया था। फिल्म ने दोबारा रिलीज होने पर 13 करोड़ रुपये की कमाई की।

3डी में रिलीज किया गया था शोले का वर्जन

अमिताभ बच्चन की फिल्म ने दोबारा रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कर दी थी पैसों की बरसात, इतने करोड़ कमा कर रच दिया था इतिहास

बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की इस फिल्म शोले को केतन मेहता कंपनी माया डिजिटल ने 3डी में कन्वर्ट किया था। पहले फिल्म के 3डी वर्जन को 2021 में रिलीज किया जाना था लेकिन फिल्म का काम पूरा ना होने की वजह से इसे 3 जनवरी 2014 को रिलीज किया गया। इस फिल्म को कन्वर्ट करने के लिए कुल 350 लोगों की टीम ने काम किया था। जिसके बाद दोबारा से 1000 स्क्रीन्स पर फिल्म को रिलीज किया गया और रिलीज होने की जानकारी खुद सलीम खान और जावेद अख्तर ने दी थी।

इस वजह से हिट रही Amitabh Bachchan की फिल्म

अमिताभ बच्चन की फिल्म ने दोबारा रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कर दी थी पैसों की बरसात, इतने करोड़ कमा कर रच दिया था इतिहास

शोले फिल्म के मेकर रमेश सिप्पी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र स्टारर इस फिल्म के आइकोनिक सीन्स की वजह से जब इसे 3डी में बदला गया तो पर्दे पर वो सीन बहुत अच्छे लगने लगे। फिल्म की शुरुआत में ट्रेन का सीन हो या फिर घोड़े पर एक्शन सीट। 3डी में कन्वर्ट होने के बाद इस फिल्म के सीन्स ने अपना जलवा बिखेर दिया। दोबारा रिलीज होने पर भी फिल्म सुपरहिट साबित हुई। 3डी में रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।

ये भी पढ़ें: सामंथा रूथ प्रभु पर डॉक्टर का गंभीर आरोप, जेल में डालने की कही बात, भड़की एक्ट्रेस ने दिया जवाब…

“हार भी जाते तो भी..”, हार्दिक पांड्या ने ट्रोलर्स के जले पर छिड़का नमक, वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद बयान से की बोलती बंद

"