Kimi Katkar: साल 1991 में आयी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘हम’ के जुम्मा-चुम्मा गाने ने धूम मचा दी थी। अमिताभ बच्चन का ये गाना बहुत फेमस हुआ था। लोगों की जुबान पर यही गाना रहता था और लोग अमिताभ बच्चन के स्टेप कॉपी करते थे। इस फिल्म में 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस किमी काटकर (Kimi Katkar) नजर आई थी। गाने में हीरोइन किमी काटकर पर लोगों की नजरे टिक जाती थी। इस गाने में किमी काटकर बेहद खूबसूरत और सेक्सी दिखी थीं। किमी ने अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को दीवाना बनाया था।
किमी काटकर (Kimi Katkar) आखिरी बार 1992 में आई फिल्म ‘जुल्म की हुकूमत’ में नजर आई थीं। इसके बाद उन्हें फिल्मों में नही देखा गया। बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत किमी ने 1985 में फिल्म ‘पत्थर दिल’ से की थी। इस दौरान वह सिर्फ 20 साल की थी। किमी ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन एक मजबूरी के चलते उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी थी। तो चलिए आपको बताते हैं क्या थी वो मजबूरी और आज कैसी दिखती हैं किमी काटकर। तस्वीरें देख पहचानना हो जाएगा मुश्किल।
Kimi Katkar को ‘टार्जन’ फिल्म से मिली थी पहचान
किमी काटकर (Kimi Katkar) को सही मायनों में पहचान 1985 में ही आई एक और फिल्म ‘टार्जन’ से मिली थी। टार्जन में किमी के अपोजिट ‘हेमंत बिर्जे’ थे। इस फिल्म के बाद किमी को ‘टार्जन गर्ल’ के नाम से जाना जाने लगा। फिल्म के बोल्ड सीन ने किमी को खूब पॉपुलैरिटी दिलाई थी। बोल्ड सीन के कारण ही किमी ही इमेज एक सेक्सी हीरोइन की बन गई। इस फिल्म के बाद किमी काटकर ने ‘वर्दी’, ‘मर्द की जुबान’, ‘मेरा लहू’, ‘दरिया दिल’, ‘हम’, ‘गैर कानूनी’, ‘जैसी करनी वैसी भरनी’, ‘शेरदिल’, ‘जुल्म की हुकूमत’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।
अचानक हुई फिल्मी दुनिया से गायब
किमी काटकर (Kimi Katkar) 1992 में अचानक से फिल्मी दुनिया से गायब हो गई थीं। किमी ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ होने वाले शोषण को आधार बनाकर फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया था। दरअसल, किमी को फिल्म इंडस्ट्री में काम का रवैया पसंद नहीं आया था। किमी ने बॉलीवुड को अलविदा कहने से पहले कहा था, मैं फिल्म इंडस्ट्री से परेशान होकर जा रही हूं और एक्टिंग से ऊब चुकी हूं। किमी ने फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के साथ होने वाले शोषण पर भी सवाल उठाए थे। किमी ने यह भी कहा था कि फीमेल स्टार्स के मुकाबले यहां मेल एक्टर्स को ज्यादा तवज्जो दी जाती है। इसी भेदभाव के कारण वो बॉलीवुड को अलविदा कह रही हैं।
फिल्ममेकर शांतनु श्योरे से रचाई शादी
बॉलीवुड को अलविदा कहने के बाद किमी काटकर (Kimi Katkar) ने पुणे के एड फिल्ममेकर और फोटोग्राफर शांतनु श्योरे से शादी कर ली। शादी के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में जाकर बस गईं। कई सालों तक वहां रहने के बाद अब किमी काटकर भारत वापस लौट आई हैं और पति शांतनु और इकलौते बेटे सिद्धार्थ के साथ पुणे में रहती हैं। किमी को कभी-कभी मुबंई में भी देखा जाता है।
ये भी पढ़ें: किसी की ब्रेस्ट पर मारा हाथ, तो दूसरी की उठाई स्कर्ट, बॉलीवुड की इन 5 अभिनेत्रियों के साथ फैंस ने की ऐसी घटिया हरकत