राजकुमार ने कहा- नहीं करूगा तुम्हारी फिल्म में काम, तेरे शरीर से बिजनौरी तेल की बदबू आ रही है, इसी घटना ने बना दिया अमिताभ बच्चन को सुपर स्टार

राजकुमार फिल्म जगत का एक सबसे बड़ा नाम है। राजकुमार का जन्म 8 अक्टूबर 1926 को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक कश्मीरी ब्राह्मण परिवार में हुआ था‌। जाहिर सी बात है उस वक्त हिंदुस्तान और पाकिस्तान अलग नहीं हुए थे, इसलिए वह हिस्सा भी हिंदुस्तान में ही आता था। राजकुमार एक ऐसे एक्टर थे जिनके डायलॉग्स आज भी हमारे कानों में उनका नाम लेते ही गूंजने लगते हैं। जिनका तखल्लुस ‘जानी’ वर्ल्ड वाइड फेमस है। वैसे उनका असली नाम कुलभूषण पंड‍ित था। उनके एक बयान के कारण बॉलीवुड़ के बिग बी के करियर ने एक नई उड़ान ली थी। आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला

डायरेक्टर को कही ऐसी बात, चमकी अमिताभ की किस्मत

राजकुमार ने कहा- नहीं करूगा तुम्हारी फिल्म में काम, तेरे शरीर से बिजनौरी तेल की बदबू आ रही है, इसी घटना ने बना दिया अमिताभ बच्चन को सुपर स्टार

खबरों के अनुसार, सुपरहिट फिल्म ‘जंजीर’ के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा राजकुमार को अपनी फिल्म में लेना चाहते थे। लेकिन जब वो राजकुमार के पास फिल्म का ऑफर लेकर पहुंचे, तब राजकुमार ने उन्हें यह कहते हुए मना कर दिया कि तुम्हारे शरीर से बिजनौरी तेल की बदबू आ रही है और तुम्हारे साथ फिल्म करना तो दूर मै एक पल और खड़ा होना भी बर्दाश्त नहीं कर सकता। और फिर मजबूरन डायरेक्टर को अपनी फिल्म में अमिताभ बच्चन को लेना पड़ा था। वह फिल्म अपने जमाने की सुपर डुपर हिट रही फिल्म ’’ जंजीर’’ थी। जिसने रातों रात अमिताभ को सुपर डुपर स्टार बना दिया था।

काफी बेबाक थे राजकुमार

राजकुमार ने कहा- नहीं करूगा तुम्हारी फिल्म में काम, तेरे शरीर से बिजनौरी तेल की बदबू आ रही है, इसी घटना ने बना दिया अमिताभ बच्चन को सुपर स्टार

42 साल के करियर 1952 से 1995 में राजकुमार एक से बढकर एक रोल कर लोगो को अपना बना लिया था। राजकुमार के डायलाग आज भी चर्चा में हैं। राजकुमार ने कई रोल किये, जिसमें पुलिस वालों, आर्मी ऑफिसर्स और ठाकुरों के रोल मे तो धमाल मचा देते थे।

बप्पी लहरी एक बार किसी पार्टी में राजकुमार से मिले बप्पी दा उस वक्त भी पूरे सोने से लदे हुए अपने अंदाज में थे। उन्हें देखकर राजकुमार ने कहा, इतने सारे गहने सिर्फ एक मंगलसूत्र की कमी है यह बात सुनकर बप्पी दा और राजकुमार दोनों हंसने लगे।

एक पार्टी के दौरान राजकुमार ने जीनत अमान को देखा और कहा, माशा अल्लाह आप बेहद खूबसूरत हैं, फिल्मों में ट्राई क्यों नहीं करती। मजे की बात तो यह है कि उस वक्त जीनत अमान बॉलीवुड की टॉप हीरोइन थीं।

Divyanka Shukla

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...