Amjad-Khan-Amitabhs-Best-Friend-Brought-A-Buffalo-To-The-Set-Due-To-His-Fondness-For-Tea

Amjad Khan: बॉलीवुड में अगर किसी विलेन की बात की जाए तो सबसे पहला नाम अगर आपके दिमाग में आएगा तो वह गब्बर सिंह का ही होगा। आज भी इस विलेन को हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा विलेन माना जाता है। अमजद खान ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें पहचान गब्बर के किरदार से मिली।

हालांकि आज वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपनी फिल्मों और किरदारों के जरिए फैंस के दिलों में जिंदा है। आज हम इस आर्टिकल में आपको अमजद खान (Amjad Khan) से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे।

Amjad Khan को थी ये बुरी लत

Amjad Khan
Amjad Khan

आपने लोगों की सिगरेट, शराब की लत के बारे में तो सुना होगा। लेकिन बॉलीवुड के खूंखार विलेन अमजद खान (Amjad Khan) एक अलग ही लत के आदी थे। उन्हें ना तो शराब की लत थी और ना ही वो किसी और नशे के आदी थे। वह सिर्फ एक चीज के शौकीन थे और वो थी चाय। उन्हें चाय इतनी पसंद थी कि वो दिन भर में कम से कम 30-40 कप तक चाय पी लेते थे। वह चाय पिए बिना रह ही नहीं पाते थे। एक दिन जब उन्हें सेट पर चाय नहीं मिली तो वो काफी परेशान हो गए। चाय के बिना वह काम तक नहीं कर पा रहे थे। जिसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते।

Amjad Khan ने सेट पर लाकर बांध दी थी भैंस

Amjad Khan
Amjad Khan

एक बार थिएटर में किसी नाटक की रिहर्सल चल रही थी। जिसमें अमजद खान (Amjad Khan) भी हिस्सा थे। रिहर्सल के दौरान जब अमजद ने चाय मांगी तो उन्हें बताया गया कि दूध खत्म हो गया है और आने में टाइम लगेगा। जैसे तैसे तो एक्टर ने वो दिन काट लिया लेकिन उसके अगले दिन उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख सबके होश उड़ गए। अगले दिन शूटिंग पर अमजद खान अकेले नहीं पहुंचे थे बल्कि उनके साथ दो भैंसे भी थी। जी हां..सेट पर कभी चाय के लिए दूध कम ना पड़े इस वजह से अमजद ने भैंस खरीद ली थी जिन्हें वो सेट पर ले आए थे। उस समय वो भैंस उन्होंने हजारों रूपए में खरीदी थी।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक तीनों फॉर्मेट के लिए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, BCCI ने इन 4 खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी

Amjad Khan की आवाज का उड़ाया जाता था मजाक

Amjad Khan
Amjad Khan

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कभी लोग अमजद खान (Amjad Khan) की आवाज का मजाक उड़ाया करते थे। शोले फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्सर लोग उनकी डायलॉग डिलीवरी पर तंज करते और कहते कि उनकी आवाज में दम नहीं है। कई तो यहां तक कह देते कि वह अमिताभ-धर्मेंद्र को क्या ही टक्कर देंगे। ऐसे में शोले की शूटिंग के दौरान कितने आदमा थे डायलॉग बोलने में उन्होंने लगभग 40 रीटेक लिए, लेकिन डायलॉग नहीं बोल सके। उन्होंने इसके लिए बहुत तैयारियां की थीं, लेकिन सब धरी रह गईं।

फिर अगले दिन वह नए उत्साह के साथ शूटिंग के लिए निकले और कुछ टेक में ही सीन पूरा कर दिया। बता दें कि गब्बर के रोल के लिए अमजद खान (Amjad Khan) पहली पसंद नहीं थे। डायरेक्टर उनकी जगह डैनी को लेना चाहते थे, लेकिन किसी कारण से उन्हें इस रोल के लिए अमजद को ही लेना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: 49 की उम्र में दूसरी शादी रचा रही हैं करिश्मा कपूर, घर में शुरू हुई धूमधाम से तैयारी, जानें कौन बनेगा दूल्हा?