Amjad Khan: कई साल पहले फिल्म आई थी शोले। जिसमें हीरो-हीरोईन से ज्यादा इस फिल्म का विलेन गब्बर सिंह फेमस हुआ था। इस किरदार को निभाया था अमजद खान ने। उन्हें इस रोल में काफी पसंद किया गया था। यूं तो इस फिल्म से जुड़े तमाम किस्से और कहानियां बताई जाती हैं। लेकिन एक किस्सा ऐसा भी है जो एक्टर अमजद खान (Amjad Khan) से जुड़ा हुआ है। जब वो सेट पर भैंस लेकर पहुंच गए थे और लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए थे।
चाय न मिलने पर बेचैन हो जाते थे Amjad Khan

बता दें कि अमजद खान (Amjad Khan) को अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान चाय पीना बहुत पसंद था। एक्टर को चाय की ऐसी तलब रहती थी कि अगर उन्हें सेट पर चाय नहीं मिलती थी तो उनके लिए काम करना मुश्किल हो जाता था। इस बात का खुलासा अमिताभ बच्चन ने एक पुराने इंटरव्यू में किया था।
बिग बी ने बताया था कि अमजद दिन भर में कितने कप चाय पी जाते थे इसकी गिनती उन्हें खुद भी याद नहीं रहती थी। एक बार वह पृथ्वी थिएटर में एक प्ले की रिहर्सल कर रहे थे। इस दौरान उन्हें चाय की तलब हुई तो उन्होंने चाय की फरमाइश की, लेकिन उन्हें चाय नहीं मिली।
सेट पर भैंस लेकर पहुंच गए थे Amjad Khan

एक्टर ने इस बारे में पूछा तो उन्हें मालूम हुआ कि दूध ही खत्म हो गया है जिस वजह से उन्हें चाय नहीं मिली। एक दिन चाय न मिलने की वजह से अमजद खान (Amjad Khan) इतने परेशान हो गए कि उन्होंने अगले दिन एक अनोखा कदम उठा लिया। अगले दिन शूटिंग सेट पर अमजद अकेले नहीं बल्कि अपने साथ दो भैंसे लेकर पहुंचे।
जी हां…सेट पर कभी चाय के लिए दूध कम ना पड़े इसके लिए अमजद ने भैंस खरीद ली थी जिन्हें वो सेट पर लेकर आ गए थे। उन्होंने दोनों भैंसों को सेट पर ही बांध दिया और स्टाफ से कहा कि अब तो दूध कम नहीं पड़ेगा तो चाय बनती रहनी चाहिए।
KL Rahul नहीं बल्कि इस भारतीय सुपरस्टार खिलाड़ी पर RCB खेलेगी बड़ा दांव, 50 की औसत से बनाता है रन
Amjad Khan ने 130 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

अमजद खान (Amjad Khan) ने अपने करियर में 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, लेकिन शोले के लिए उन्हें सबसे ज्यादा याद किया जाता है। सिनेमाई दुनिया के सितारा रहे अमजद खान के आखिरी दिन अच्छे नहीं बीते। एक बार फिल्म की शूटिंग के लिए वह गोवा जा रहे थे, लेकिन उनकी फ्लाइट मिस हो गई और उन्होंने कार से जाने का फैसला किया।
जब वह कार से जा रहे थे, तब एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी थी। ये हादसा इतना बुरा था कि अमजद कोमा में चले गे थे। बताया जाता है कि वह मोटापे का शिकार हो गए थे, जिसके कारण उनका ठीक से चलना-फिरना भी दूभर हो गया था। फिर एक दिन दिल का दौरा पड़ा और उनकी डेथ हो गई।
ये भी पढ़ें: गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं जया बच्चन और बेटी श्वेता नंदा, बहू ऐश्वर्या राय के साथ किए गए कर्माें का मिल रहा है फल