Amrita-Singhs-Pain-After-Divorce-From-Saif-Ali-Khan-Spilled-Out-After-Years-Told-Why-She-Remained-Silent

Amrita Singh: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) एक वक्त पर इंडस्ट्री के बेस्ट कपल माने जाते थे। दोनों की उम्र में 12 साल का फासला होने के बाद ये एक दूसरे के साथ बहुत खुश थे। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब दोनों के रिश्ते में दरार आने लगीं और साल 2004 में दोनों अलग हो गए। जिसके बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली तो वहीं अमृता सिंह ने अपनी जिंदगी अपने बच्चों के नाम कर दी। वह सिंगल मदर होकर अपने बच्चों का ख्याल रख रही हैं। वहीं अब सालों बाद एक्ट्रेस ने सैफ संग हुए अपने तलाक पर खुलकर बात की थी। अमृता ने बताया कि आखिर उन्होंने क्यों इस पर चुप्पी साधी हुई थी।

सैफ अली खान से तलाक पर छलका अमृता सिंह का दर्द

सैफ अली खान से तलाक लेने पर सालों बाद छलका अमृता सिंह का दर्द, बताया क्यों साधी थी चुप्पी, बोलीं - 'मेरे साथ गलत..'

अमृता सिंह (Amrita Singh) ने पूजा बत्रा के साथ बातचीत के दौरान बताया था कि उन्होंने लंबे समय तक सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से हुए तलाक की  खबरों पर चुप्पी साधी रखी थी। एक्ट्रेस ने कहा कि, मुझे लगता है कि वह मेरा पर्सनल इमोशन था और मैं नहीं चाहती थी कि इसे किसी के साथ भी शेयर करूं। उस समय मेरे लिए यही रास्ता था क्योंकि मुझे अपने बच्चों के साथ-साथ खुद से भी डील करना था।

Amrita Singh ने इस वजह से साधी थी चुप्पी

सैफ अली खान से तलाक लेने पर सालों बाद छलका अमृता सिंह का दर्द, बताया क्यों साधी थी चुप्पी, बोलीं - 'मेरे साथ गलत..'

अमृता सिंह (Amrita Singh) ने आगे कहा कि मुझे इन चीजों से बहुत जल्दी बाहर आना था क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि मेरे बच्चे ऐसे बड़े हो कि उन्हें लगे लूजर पेरेंट्स के साथ छोड़ दिया गया। मैं अकेले कमरे में रो सकती थी लेकिन मैं नहीं चाहती थी कि इसका असर मेरे बच्चों पर पड़े। बता दें कि अमृता सिंह और सैफ अली खान के दो बच्चे इब्राहिम और सारा अली खान हैं। सारा बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं और इब्राहिम का डेब्यू होना अभी बाकी है।

सैफ ने Amrita Singh पर लगाए थे ये इल्जाम

सैफ अली खान से तलाक लेने पर सालों बाद छलका अमृता सिंह का दर्द, बताया क्यों साधी थी चुप्पी, बोलीं - 'मेरे साथ गलत..'

सैफ अली खान 2005 में एक इंटरव्यू में बताया कि किस वजह से अमृता सिंह (Amrita Singh) का तलाक हुआ था। सैफ के अनुसार, शादी के बाद अमृता का व्यवहार बदल गया था और अक्सर उनकी मां और बहन का अपमान करती थी उन्हें भला बुरा कहती थीं। सैफ ने कहा कि मैं अपनी पत्नी के पर्सनल स्पेस की इज्जत करता हूं लेकिन शादी के दौरान मुझे हमेशा ये महसूस करवाया जाता था कि मैं कितना खराब पति और कितना बुरा पिता हूं। मैं अपने बेटे इब्राहिम की फोटो वॉलेट में रखता हूं और उसे देखकर रोता हूं।

ये भी पढ़ें: निखिल पटेल ने दलजीत कौर को भेजा नोटिस, लीगल एक्शन की दी धमकी, बोले – ‘अगर अब तुमने फिर से..’ 

ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, इस ऑलराउंडर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान