Saif Ali Khan : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर जब से हमला हुआ है तभी से कुछ ना कुछ बवाल सामने आ रहे है। पहले हमलावार का ना मिलना, उसके बाद उसका बांग्लादेशी होना और उसके बाद सैफ पर हमले की एक्टिंग करने के आरोप लगते आ रहे है। इन सभी के बीच अब नया मामला सामने आया है।
जिसमें पता चल है कि सैफ (Saif Ali Khan) की वजह से एक व्यक्ति निजी जिन्दगी खराब हो चुकी है और वह अपने घरवालों के सामने और समाज के सामने मुंह दिखाने लायक नहीं बचा है।
Saif Ali Khan हमले में पकड़ा गया था संदिग्ध
दरअसल हम बात कर रहे हैं सैफ (Saif Ali Khan) के हमले के पीछे पकड़े गए पहले संदिग्ध आरोपी आकाश की। बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। हालांकि उस पर आरोपी साबित नहीं हुआ था।
आकाश की उम्र 31 साल है। पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लेने के बाद संदिग्ध की तस्वीर सामने आई थी। संदिग्ध आकाश ने पुलिस हिरासत में अपनी फोटो इस तरह खिंचवाई थी। जैसे मॉडलिंग के लिए तस्वीर खिंचवाई जा रही हो।
आकाश से पूछताछ के बाद पुलिस ने किया था रिहा
सैफ (Saif Ali Khan) के साथ हुई घटना के बाद जुहू थाना से सूचना मिली थी कि सैफ अली खान पर हमले का एक संदिग्ध ट्रेन क्रमांक 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा है। संदिग्ध का टावर लोकेशन और फोटो भी भेजा गया था। मुंबई पुलिस उसे रेलवे स्टेशन ले गई और लंबी पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
बता दें कि मुंबई पुलिस ने संदिग्ध का फोटो दुर्ग आरपीएफ को भेजा था, जिसके आधार पर संदिग्ध को शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी से हिरासत में लिया गया। मुंबई पुलिस ने संदिग्ध आकाश कैलाश कनौजिया से देर रात तक पूछताछ की। बांद्रा क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे ने बताया कि पूछताछ की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हम उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया था।।
आकाश की जिंदगी हुई बर्बाद
पत्रकारों से बात करते हुए आकाश कनौजिया ने कहा था कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मुझे पूछताछ के लिए यहां लाया गया था और अब मुझे रिहा कर दिया गया है। मैं आरोपी नहीं हूं। लेकिन अब आकाश का एक और बयान सामने आया है, जिसमें उसने कहा है कि इस केस के बाद उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो गई है।
सैफ (Saif Ali Khan) केस में संदिग्ध बने आकाश ने कहा की न तो उसके पास नौकरी है और न ही कोई इज्जत बची है। अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उसे हिरासत में ले लिया गया। जब पुलिस ने उसे छोड़ा तो उसकी शादी टूट चुकी थी और उसकी नौकरी भी चली गई थी। अब आकाश कनौजिया ने न्याय की मांग की है।
यह भी पढ़ें : रणजी खेल रहे हैं जायसवाल ने गेंदबाजी में दिखाया दम, एक-एक बल्लेबाज को रिमांड पर लेते हुए चटकाए 11 विकेट