Anant-Radhika Wedding: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट संग 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए। इस शादी में बॉलीवुड से हॉलीवुड, क्रिकेट और राजनीति से जुड़ी तमाम हस्तियां शामिल शामिल हुई थीं। इन सितारों ने शादी ने ना सिर्फ खूब मस्ती की बल्कि जमकर डांस भी किया। कपल की शादी के कई फोटोज और वीडियोज सामने आ रही हैं। ऐसे में अब इस शादी (Anant-Radhika Wedding) का एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में राधिका मर्चेंट की मां और बहन जमाई राजा का खास अंदाज में वेलकम करती नजर आ रही हैं।
सास और साली ने इस तरह किया जमाई अनंत का वेलकम
View this post on Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika Wedding) की मां शैला मर्चेंट और साली अंजलि मर्चेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। अनंत अंबानी जैसे ही बारात लेकर पहुंचे उनका एक खास अंदाज में वेलकम हुआ। वीडियो में अनंत की सास शैला मर्चेंट और साली अंजलि मर्चेंट मिथिला का कण-कण खिला, जमाई राजा राम मिला..गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। वहीं, अनंत अंबानी सामने खड़े होकर अपनी सास और साली के परफॉर्मेंस को एकटक निहारते दिख रहे हैं। वहीं साली अपने जीजा अनंत पर ढेर सारा प्यार लुटाती नजर आ रही है। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
अनंत की दुल्हनिया ने की ग्रैंड एंट्री
View this post on Instagram
अंनत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika Wedding) 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए हैं। यह कपल अपने जीवन के नए फेज में एंट्री करते हुए बेहद खुश नजर आया। कपल की शादी की रस्में देखने लायक थीं। राधिका ने अपने दूल्हे तक पहुंचने के लिए तीन तरीके से एंट्री की थी। ब्राइडल एंट्री में राधिका किसी फेयरीटेल की तरह लग रही थी। राधिका मर्चेंट जब मोर के रथ पर बैठकर वेडिंग वेन्यू में दाखिल हुईं, तो सभी के होश उड़ गए। राधिका की बहन अंजलि दुल्हन के साथ रथ में बैठी थीं। इसके बाद वह फूलों की चादर के नीचे चलीं। उनके भाइयों ने चादर धामी थी और श्रेया घोषाल उनकी एंट्री पर लाइव गाना गा रही थीं। राधिका अपने दूल्हे के पास जाते समय मुस्कुराना बंद नहीं कर सकीं।
अनंत-राधिका की शादी में शामिल हुए ये सितारें
View this post on Instagram
बता दें कि अनंत-राधिका की शादी (Anant-Radhika Wedding) से पहले उनका प्री-वेडिंग शुरू हुआ था। पहली प्री-वेडिंग गुजरात के जामनगर में हुआ था तो वहीं दूसरा इटली में हुआ था। वहीं 12 जुलाई को ये कपल मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी के बंधन में बंध गया। कपल की शादी में जॉन सीना, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और रजनीकांत जैसे तमाम सितारें शामिल हुए। वहीं 13 जुलाई को हुए आशीर्वाद सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चिराग पासवान सहित कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं।
ये भी पढ़ें: ‘मैं हूं ना’ में निभाया फेक रिश्ता, लेकिन असल जिंदगी में करते हैं एक-दूसरे से प्यार, 21 सालों बाद सामने आया सच