Ananya Panday Left Bollywood, Now She Will Do This Special Work, Father Chunky Pandey Will Be Proud Of His Daughter
Ananya Panday left Bollywood, now she will do this special work, father Chunky Pandey will be proud of his daughter

Ananya Panday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अन्नया पांडे (Ananya Pandey) को अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई स्ट्रीमिंग फिल्म ‘CTRL’ के लिए काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, अब ड्रीम गर्ल 2 एक्ट्रेस लगता है बॉलीवुड छोड़ रही हैं। क्योंकि हाल ही में अन्नया पांडे (Ananya Pandey) ने फिल्मी दुनिया से अलग एक नई दुनिया में कदम रख दिया है। जिसे देखने के बाद उनके पापा चंकी पांडे को भी अपनी बेटी पर गर्व होने वाला है।

ये काम करती नजर आएंगी Ananya Panday

2-3 फिल्में करने के बाद ही अन्नया पांडे ने छोड़ा बॉलीवुड, अब करेंगी ये खास काम, पापा चंकी पांडे को होगा बेटी पर गर्व
Ananya Pandey

बॉलीवुड एक्ट्रेस अन्नया पांडे (Ananya Pandey) ने पॉडकास्ट की दुनिया में भी एंट्री कर ली है। अन्नया पांडे ने मेंटल हेल्थ के बारे में बात करने के लिए अपना खुद का पॉडकास्ट लॉन्च किया है। आपको बता दें, अन्नया अपने ‘सो पॉजिटिव पॉडकास्ट’ में हेल्दी ऑनलाइन आदतों को प्रमोट करने के लिए पॉजिटिविटी से रिलेटेड बातचीत करती दिखाई देंगी। साथ ही इस पॉडकास्ट सीरीज का मोटिव डिजिटल एरा में मेंटल हेल्थ पर फोकस करना होगा।

ट्रेलर हुआ लॉन्च

2-3 फिल्में करने के बाद ही अन्नया पांडे ने छोड़ा बॉलीवुड, अब करेंगी ये खास काम, पापा चंकी पांडे को होगा बेटी पर गर्व
Ananya Pandey

पॉडकास्ट का ट्रेलर गुरुवार को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर लॉन्च किया गया था। जिसमे एक्ट्रेस अन्नया  पांडे (Ananya Pandey) सीरीज में अभिनेत्री प्राजक्ता कोली, सुमुखी सुरेश, यशराज मुखाटे, अंकुश बहुगुणा और बेयूनिक जैसे कलाकारों के साथ मेंटल हेल्थ और सोशल मीडिया के बारे में खुलकर बात करती नजर आएंगी।

पॉडकास्ट सीरीज के बारे में अन्नया पांडे ने कहा, “आज के डिजिटल एरा  में, हमारी लाइफ सोशल मीडिया से इतनी जुड़ी हुई है और जहां यह कई पॉजिटिविटी लेकर आता है, वहीं यह कई चुनौतियों के साथ भी आता है। सो पॉजिटिव पॉडकास्ट के जरिए, मुझे उम्मीद है कि हम सभी एक कदम पीछे हटकर अपनी ऑनलाइन आदतों पर विचार कर सकते हैं और अपने मेंटल हेल्थ तो प्रायोरिटी दे सकते हैं। यह एक ऐसी बातचीत है जो हम सभी को करनी चाहिए। हम ऑनलाइन कैसे जुड़ते हैं और हम अपने और दूसरों के लिए कैसे ज्यादा पॉजिटिव जगह बना सकते हैं.”

कब आएगा पहला एपिसोड

2-3 फिल्में करने के बाद ही अन्नया पांडे ने छोड़ा बॉलीवुड, अब करेंगी ये खास काम, पापा चंकी पांडे को होगा बेटी पर गर्व
Ananya Pandey

हर एपिसोड में क्रिएटर्स की गहन चर्चाएं और पर्सनल स्टोरीज होंगी, जो लिसनर्स को आज की हाइपरकनेक्टेड दुनिया में मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए स्ट्रैटजी प्रदान करेंगी. ‘सो पॉजिटिव पॉडकास्ट’ का पहला एपिसोड 15 अक्टूबर को आएगा। इससे पहले, अभिनेत्री ने फ्रांस की राजधानी में एक फैशन इवेंट में भाग लिया था।  उस दौरान अनन्या ने पेरिस में अपनी आउटिंग की कई तस्वीरें और वीडियो जारी किए थे।

6 खिलाड़ियों के टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रॉबिन उथप्पा बने कप्तान, संन्यास ले चुके दिग्गजों की हुई एंट्री

"