फिल्म 'लाइगर' में खराब एक्टिंग के कारण Ananya Panday हो रही हैं ट्रोल, यूजर्स ने कहा - &Quot;नेपोटिज्म का प्रोडक्ट...
फिल्म 'लाइगर' में खराब एक्टिंग के कारण Ananya Panday हो रही हैं ट्रोल, यूजर्स ने कहा - "नेपोटिज्म का प्रोडक्ट...

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म लाइगर (Liger) को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। लेकिन उनकी यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर इतनी खरी नहीं उतर नहीं पाई हैं। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म आलोचक का भी नकारात्मक रिव्यू सामने आ रहा हैं।

हांलाकि फिल्म लाइगर में विजय देवरकोंडा की एक्टिंग की सराहना काफी हो रही हैं। वहीं इन दिनों फिल्म में अनन्या पांडे (Ananya Panday) की खराब एक्टिंग की वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा हैं।

Ananya Panday का नाम सोशल मीडिया पर कर रहा हैं ट्रेंड

दरअसल फिल्म लाइगर की रिलीज के बाद से ही खराब एक्टिंग की वजह से इन दिनों अनन्या पांडे (Ananya Panday) का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हैं। यूजर्स उनकी बुरी एक्टिंग की वजह से ट्रोल कर रहे हैं। एक ट्वीटर यूजर ने लिखा हैं कि लाइगर एक खराब फिल्म हैं। लेकिन उस से ज्यादा खराब अनन्या पांडे की खराब एक्टिंग। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा हैं कि, अनन्या पांडे को तेलुगू फिल्मों में कास्ट करना बंद कर दो नहीं तो फिल्म ऐसे ही फ्लॉप होगी। 

अनन्या को कहा गया नेपोटिज्म का प्रोडक्ट 

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हैं जब अनन्या पांडे (Ananya Panday) को उनकी खराब एक्टिंग के लिए ट्रोल किया जा रहा हैं। इस से पहले भी एक्ट्रेस अपनी खराब एक्टिंग के चलते विवादों में रह चुकी हैं। अनन्या ने अपने करियर की शुरूआत करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से की थी। ऐसे में उन्हें नेपोटिज्म का प्रोडक्ट कह कर भी ट्रोल किया जाता रहा हैं। वहीं अब फिल्म के फ्लॉप होने का श्रेय कई यूजर्स अनन्या पांडे की खराब एक्टिंग को दें रहे हैं।

फिल्म ने अब तक की इतनी कमाई

फिल्म 'लाइगर' में खराब एक्टिंग के कारण Ananya Panday हो रही हैं ट्रोल, यूजर्स ने कहा - &Quot;नेपोटिज्म का प्रोडक्ट...
फिल्म ‘लाइगर’ में खराब एक्टिंग के कारण Ananya Panday हो रही हैं ट्रोल, यूजर्स ने कहा – “नेपोटिज्म का प्रोडक्ट…

वहीं विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म की बात करें तो वह फिल्म ‘लाइगर’ में अब तक के निभाए सब से अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह पहली बार बॉक्सर के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे (Ananya Panday) और रमका कृष्णन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा फिल्म में माइक टायसन ने एक कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। विजय की यह फिल्म सिनेमाघरों में  25 अगस्त  2022 को सिनेमाघरों में दस्तक दें चुकी हैं और अब तक फिल्म की टोटल 25 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई हैं। 

 

 

यह भी पढ़िये :

Ananya Panday ने तारा को बताया अपना जानी – दुश्मन, कहा – “तारा लगातार मुझ पर हमला कर रही….|

रिलीज के पहले दिन ही पायरेसी का शिकार हुई Vijay Deverakonda की फिल्म ‘लाइगर’, मेकर्स को लगा तगड़ा झटका|

"