Ananya Panday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का नाम इंडस्ट्री की क्यूट और स्टाइलिश एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। अनन्या अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। बता दें कि कुछ समय पहले तक अनन्या पांडे (Ananya Pandey) बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) को डेट कर रही थी। लेकिन अब कपल की राहें जुदा हो चुकी हैं। हालांकि ब्रेकअप के बाद भी एक्ट्रेस आदित्य को भुला नहीं पाई हैं और वो अब भी उन्हें मिस करती हैं। हाल ही में अपने ब्रेकअप को लेकर अनन्या का दर्द छलक पड़ा और उन्होंने इस बारे में बात भी की है। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा अनन्या पांडे ने।
आदित्य संग ब्रेकअप पर छलका अनन्या पांडे का दर्द
View this post on Instagram
हाल ही में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनन्या नेहा धूपिया के टॉक शो नो फिल्टर नेहा में ब्रेकअप के सवाल पर इमोशनल हो जाती हैं और वो अपना दर्द बयां करती हुई नजर आती हैं। शो में जब अनन्या से उनके ब्रेकअप को लेकर सवाल किया गया तो पहले वो इमोशनल हो जाती हैं, फिर वो कहती हैं कि मैंने अपने पार्टनर को 60 से 75 बार कॉल किया था, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। आखिर मेरी क्या गलती थी…मैं अब अपने से दूर किसी को नहीं देख पाती।
Ananya Pandey ने आदित्य को कई बार किया था कॉल
अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने आगे कहा कि मेरी एक दिक्कत है। मैं उस तरह की इंसान हूं, जिसे किसी समस्या का समाधान उसी मिनट में चाहिए होता है। मुझे लोगों को स्पेस देना पसंद नहीं है। यह अच्छी आदत नहीं है। “अनन्या ने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें ड्रामेटिक चीजें पसंद हैं। उन्होंने कहा, मैं चीजों पर बहुत जल्दी काबू पा लेती हूं। जैसे में दो घंटे चिल्लाती रहती हूं और फिर कहती हूं, हे अब मैं ठीक हूं। मुझे बस ड्रामेटिक होना था,लेकिन अब मैं ठीक हूं।” हालांकि,इसके बाद अनन्या ने कहा कि किसी को 50 बार कॉल न करें, क्योंकि वे अपना फोन एयरप्लेन मोड पर डाल देंगे और इसमें मजा नहीं आएगा।
2 साल से डेट कर रहे थे Ananya Pandey और आदित्य
बता दें कि अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और आदित्य रॉय कपूर के रिलेशनशिप में होने की खबरें लंबे समय से मीडिया में चल रही थीं। ये कपल 2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा था। दोनों को अक्सर कई इवेंट्स और वेकेशन पर साथ में स्पॉट किया गया था। लेकिन कपल ने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था। लेकिन इस महीने की शुरुआत में दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद अनन्या और आदित्य के ब्रेकअप की खबरें उड़ने लगी थीं।
ये भी पढ़ें: जब ड्रग्स के नशे में लगातार दो दिन तक सोते रहे थे संजय दत्त, जब उठे तो चीख-चीख कर बोले – मुझे बचा लो…
T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले एक्शन में ICC, इन 3 स्टार खिलाड़ियों को किया बैन, सामने आई बड़ी वजह