Ananya Pandey: बॉलीवुड स्टार्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अक्सर कई चीजों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) भी आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) संग अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। हाल ही में एक्टर ने पेरिस (Paris) में फैशन का ऐसा जलवा दिखाया है कि उनका लुक देखकर हर कोई हैरान रह गया। एक्ट्रेस के रैंप वॉक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Ananya Pandey का उड़ा मजाक
ananya pandey walking for rahul mishra ss24 couture show pic.twitter.com/oasZlOsPxI
— ❦ (@modelsdiaryy) January 22, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने पेरिस हाउते कॉउचर वीक 2024 (Paris House Coucher Week) में जाने-माने डिजाइनर राहुल मिश्रा (Rahul Mishra) के लिए रैंप वॉक किया। अनन्या पांडे डिजाइन के लिए शो स्टॉपर बनी और अपने लुक से सबका ध्यान खींचा। अनन्या ने बटरफ्लाई सीव ड्रेस पहनकर रैंप वॉक किया। अनन्या ने काले रंग की मिनी ट्यूब ड्रेस पहनी हुई थी, जिस पर आगे की तरफ गोल्डन और सिल्वर वर्क था। अनन्या रैंप वॉक करने वाली सबसे कम उम्र की बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं। हालांकि, उन्हें उनकी मच्छरदानी वाली ड्रेस की वजह से ट्रोल किया जा रहा है।
वीडियो हुआ वायरल
अनन्या पांडे (Ananya Pandey) का एक रैंप वॉक का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिख रही हैं और उन्होंने हाथ में एक नेट वाला सर्कल ले रखा है। एक्ट्रेस बड़े से नेट रिंग के साथ वॉक कर रही हैं। जिसे देखकर यूजर्स का माथा चकरा गया है और वह उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं।
उर्फी जावेद से हुई अनन्या पांडे की तुलना
यूजर्स का कहना है कि ऐसा कारनामा तो उर्फी जावेद (Uorfi Javed) पहले ही कर चुकी हैं, क्या आज के डिजाइनर उर्फी जावेद को कॉपी कर रहे हैं। एक और यूजर ने लिखा – ‘उर्फी से प्रेरित फैशन।’ एक अन्य ने लिखा – ‘अनन्या ने यह ड्रेस पहनी थी, इसलिए यह एक उल्लेखनीय क्षण है…अगर उर्फी ने भी यही ड्रेस पहनी होती,तो क्या होता।’ एक और ने लिखा – ‘उर्फी इंडिया के बाहर चली गई..वाह।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा – ‘ये तो नई उर्फी बन गई है।’
जबकि कुछ लोग तो अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की एक्टिंग स्किल पर भी सवाल उठा रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि एक्टिंग न सही लेकिन रैंप वॉक तो अच्छा कर लेती है। हालांकि, कुछ ने एक्ट्रेस के कॉन्फिडेंस की तारीफ की। अनन्या विदेशी मॉडल्स की तरह ही सावधानी से वॉक कर रही हैं। उनके चेहरे पर कोई शिकन तक नहीं देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठान का न्यौता मिलने के बावजूद अयोध्या नहीं पहुंचे विराट कोहली, इस बड़ी वजह से लिया ये फैसला